लाइव टीवी

04 July 2020 ka panchang: आज करें हनुमान जी का जाप, कब नहीं करना है शुभ काम

Updated Jul 03, 2020 | 22:43 IST

04 जुलाई 2020 का पंचांग, शुभ समय: शन‍िवार के द‍िन हनुमान पूजा का शुभ योग रहता है। अगर आप पूजा करते हैं तो प्रात: पंचांग का ज्ञान जरूर लें।

Loading ...
04 july 2020 ka panchang
मुख्य बातें
  • आज के द‍िन आषाढ़ माह शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी है
  • शन‍िवार को हनुमान पूजा फलदायी रहती है
  • द‍िन में जब राहुकाल लगता है तब शुभ काम नहीं क‍िया जाता है

Aaj ka Panchang 04 July 2020: आज आषाढ़ माह शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी है।आज शनिवार है। आज चन्द्रमा गुरु प्रधान धनु राशि में है। मूल नक्षत्र है। पंचांग के अध्ययन से उस दिन के समस्त ग्रह गोचर व नक्षत्र का ज्ञान प्राप्त हो जाता है। प्रातःकाल भगवान की पूजा के साथ पंचांग पढ़कर ही दिवस का प्रारंभ करना चाहिए। सूर्य तो एक राशि में एक माह रहते हैं। उस दिन के राशि व नक्षत्र स्वामी ग्रह के बीज मंत्र का जप कर लें तो उस दिन के भाग्य में वृद्धि होती है।

मुहूर्त ज्ञान करके ही शुभ कार्य आरम्भ करें। सूर्य अभी मिथुन में हैं। आज हनुमान जी की उपासना का विशेष फल है। हनुमान चालीसा का जाप करना फलदायी रहेगा। आज तिल का दान करें। पीपल को जल अर्पित करें। 

panchang today, 4 july ka panchang 

दिनांक  04 जुलाई
माह आषाढ़
पक्ष शुक्ल
तिथि चतुर्दशी
दिवस शन‍िवार
नक्षत्र मूल
करण वणिज
सूर्योदय 05:28am
सूर्यास्त 07:22pm
सूर्य राशि मिथुन
चन्द्र राशि धनु

panchang today 04 july 2020 : Muhurat Samay 

शुभ मुहूर्त- अभिजीत 11:59 pm से 12:54pm
विजय मुहूर्त 02:48 pm से 03: 49pm तक
गोधुली मुहूर्त 07:09pm से 07:37pm तक

इसके अलावा ध्‍यान दें क‍ि 4 जुलाई 2020 को राहुकाल प्रातःकाल 09 बजे से 10:30  बजे तक रहेगा। इस दौरान कोई भी शुभ काम न करें और न ही कोई कार्य आरंभ करें। 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल