- जीवन में तरह तरह की परेशानियों से छुटकारा मिल सके इसलिए वास्तु शास्त्र को जानना जरूरी है
- ऐसे ही घर को लेकर भी वास्तु शास्त्र में कई बातों का जिक्र किया गया है
- अगर इन बातों को नजरअंदाज किया जाएं तो व्यक्ति कई समस्याओं से जूझ सकता है
How To Sit in Vastu: वास्तु के अनुसार सभी स्थान व दिशाओं का अपना विशेष महत्व होता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार छोटी छोटी चीजों को नजरअंदाज करने पर घर में वास्तु दोष लग जाता है और इसका जीवन में विशेष प्रभाव पड़ता है। ऐसे में व्यक्ति हर चीज वास्तु के नियम के अनुसार ही करने की कोशिश करता है, ताकि जीवन में तरह तरह की परेशानियों से छुटकारा मिल सके। ऐसे ही घर को लेकर भी वास्तु शास्त्र में कई बातों का जिक्र किया गया है। अगर इन बातों को नजरअंदाज किया जाएं तो व्यक्ति कई समस्याओं से जूझ सकता है। ऐसे में वास्तु के अनुसार खाली दीवार की ओर बैठने से व्यक्ति को कई तरह के संकट घेर सकते हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार खाली दीवार की तरफ मुंह करके बैठने से मन में नकारात्मकता बढ़ जाती हैं। आइए जानते है वास्तु शास्त्र के अनुसार खाली दीवार की ओर मुंह करके क्यों नहीं बैठना चाहिए।
मन में आती है नकारात्मकता
आपने एक कहावत तो जरूर सुनी होगी 'खाली दिमाग शैतान का घर होता है'। अगर व्यक्ति पूरे दिन खाली बैठता है और कोई काम नहीं करता है तो उसके दिमाग में कई तरह की बातें चलने लगती है। ऐसे ही खाली दीवार की ओर मुंह करके बैठने से भी मन में नकारात्मकता बढ़ जाती है। जिसका असर मस्तिष्क पर पड़ता है और ऐसे में व्यक्ति कई तरह के स्वास्थ्य संबंधित समस्या से भी जूझता है।
दीवार पर लगाएं पॉजिटिव तस्वीर
अगर आपके सामने कोई खाली दीवार पड़ रही है तो उस दीवार पर कोई पॉजिटिव तस्वीर लगाइए। जिसे देखकर आपके मन में सकारात्मक विचार आए। ऐसा करने से मन मस्तिष्क व स्वास्थ्य सही रहेगा और आप अच्छी दिशा में विचार करेंगे। नकरात्मक सोच हमें आनंद और स्वस्थ जीवन से दूर लें जाती है। ऐसे में पॉजिटिव तस्वीर जैसे ही नकारात्मक विचार आपके मन आते हैं वह तुरंत ही उसको सकारात्मक विचार में परिवर्तित कर देता है।
(डिस्क्लेमर : यह पाठ्य सामग्री आम धारणाओं और इंटरनेट पर मौजूद सामग्री के आधार पर लिखी गई है। टाइम्स नाउ नवभारत इसकी पुष्टि नहीं करता है।)