- गुरुवार यानी 13 मई को 30वां रोजा है
- रमजान के 30 रोजे के बाद ईद मनाई जाती है
- 14 अप्रैल को भारत में ईद मनाई जाएगी
नई दिल्ली: रमजान का पवित्र महीना खत्म गुरुवार यानी 13 मई को खत्म होने वाला है। गुरुवार को 30वां रोजा है, जिसके बाद दुनियाभर के मुसलमानों के सबसे बड़े त्यौहारों में से एक ईद-उल-फितर या मीठी ईद मनाई जाएगी। हालांकि, चांद नजर नहीं आने से एक दिन का इंतजार बढ़ गया। देश में 12 मई को चांद देखने की कोशिश की गई, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी।
ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि 13 मई को ईद के चांद का दीदार हो सकता है। हालांकि, अगर आज भी चांद नहीं दिखा तब भी शुक्रवार को भारत में ईद मनाई जाएगी, क्योंकि रमजान के 30 रोजे पूरे हो चुके हैं। रमजान खत्म होते ही शव्वाल की पहली तारीख को ईद-उल-फितर मनाई जाती है। शव्वाल इस्लामिक कैलेंडर का 10वां महीना है।
13 मई को चांद नहीं दिखा तब भी 14 मई को ही होगी ईद
दिल्ली समेत देश के किसी भी हिस्से में बुधवार को ईद का चांद नजर नहीं आया इसलिए ईद-उल-फितर का त्यौहार शुक्रवार को मनाया जाएगा तथा गुरुवार को 30वां और आखिरी रोज़ा होगा। फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मौलाना मुफ्ती मुकर्रम ने बताया कि दिल्ली समेत देश के किसी भी हिस्सों में ईद का चांद नज़र नहीं आया है, इसलिए ईद का त्यौहार शुक्रवार 14 मई को मनाया जाएगा। गुरुवार को 30वां रोज़ा होगा और शव्वाल (इस्लामी कलेंडर का 10वां माह) की पहली तारीख शुक्रवार को होगी। शव्वाल के महीने के पहले दिन ईद होती है।
eid moon sighting in india 2021
ईद के मद्देनजर दिल्ली के दो शाही इमामों की अपील
दिल्ली की मुगलकाल की दो ऐतिहासिक मस्जिदों के शाही इमामों ने सोमवार को अलग अलग वीडियो जारी कर मुस्लिम समुदाय से कोरोना वायरस महामारी की वजह से आगामी ईद -उल-फित्र की नमाज़ घर में ही अदा करने की अपील की। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों के मुताबिक,कोरोना वायरस की तीसरी लहर का खतरा भी है और लिहाज़ा 13 या 14 मई को ईद उल फित्र है और हालात की नज़ाकत को देखते हुए मेरी अपील है कि ईद की नमाज़ अपने घरों में ही पढ़ी जाए तो बेहतर है।
30 दिन के रोजे के बाद आती है मुबारक ईद