लाइव टीवी

Hanuman Jayanti wishes 2020: हनुमान जयंती पर हिंदी और इंग्लिश में ये मैसेज भेजकर प्रियजनों को दें शुभकामनाएं

Updated Apr 08, 2020 | 02:54 IST

Hanuman Jayanti wishes 2020: 8 अप्रैल को हनुमान जयंती है। इस दिन को बजरंग बली के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है। आप भी इस खास अवसर पर अपने प्रियजनों को इन मैसेज से शुभकामनाएं दें।

Loading ...
Hanuman Jayanti wishes 2020
मुख्य बातें
  • 8 अप्रैल को हनुमान जयंती है
  • इस अवसर पर आप भी अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं भेजें
  • हिंदू संस्कृति में बजरंग बली का अहम स्थान है

चैत्र मास में कई धार्मिक कार्यक्रम मनाए जाते हैं। इस माह में नवरात्रि, राम नवमी के अलावा हनुमान जयंती भी मनाई जाती है। इस दिन को पवन पुत्र का जन्म दिवस माना जाता है। इस साल 8 अप्रैल को हनुमान जयंती मनाई जा रही है। इस दिन चैत्र पूर्णिमा है। हिंदू संस्कृति में भगवान हनुमान जी को बल और बुद्धि का प्रतीक माना जाता है। रामायण में भी हनुमान को अहम स्थान दिया गया है। 8 अप्रैल को हनुमान जयंती के अवसर पर आप भी अपने प्रियजनों को इन मैसेज से शुभकामनाएं दें...

1. जनम दिवस है आज राम भक्त हनुमान का,
पवन पुत्र, बजरंग बली भगवान का,
मिल कर करो गुणगान उस बलवान का।
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं

2. बजरंग जिनका नाम है।
सत्संग जिनका काम है।
ऐसे हनमंत लाल को मेरा बारम्बार प्रणाम है ।।
हनुमान जी कृपा आप पर निरंतर बनी रहे इसी शुभ कामनाओं के साथ
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाए एवं बधाईया!

3. भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी
सुन लो अर्ज अब तो दाता मेरी
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो
पूरी कर दो तुम कामना मेरी
हैप्पी हनुमान जयंती 2020

4. जन्मदिवस राम भक्त हनुमान का,
जलाई विशाल लंका जिसने सिर्फ अपनी पूंछ से,
जन्मदिवस है उस बलवान का,
बधाई हो जन्मदिवस हनुमान का!

5. Lord Hanuman symbolizes strength and unparalleled devotion and selfless service.
He is the greatest devotee of Lord Ram.
Happy Hanuman Jayanti.

6. Just To Wish You Happy Hanuman Jayanti.
May Lord Hanuman Shower His Blessings To You And Your Family!
Jai Bajrang Bali.

7. जोड़े हाथ हम खड़े हैं बन कर भिखारी, करो करुणा बजरंगी आए शरण तिहारी,
तुमको सब कहते बाबा संकटमोचन, क्यूंकि तुम हो बजरंगी दुखभंजन

8. आया जन्म दिवस श्रीराम भक्त वीर हनुमान का
माता अंजनी के लाल का पवन पुत्र हनुमान का
सब मिलकर बोलो जयकार वीर हनुमान का
सबको बधाई हो जन्म दिवस राम भक्त श्री हनुमान का
हनुमान जयंती 2020 की शुभकामना

9. करो कृपा मुझ पर हे हनुमान, जीवन-भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम,
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं, हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं.
हनुमान जयंती 2020 की शुभकामनाएं

10. सब सुख लहै तुम्हारी सरना
तुम रक्षक काहू को डरना
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल