लाइव टीवी

Happy Guru Purnima 2020: गुरु पूर्णिमा पर ये WhatsApp Messages भेजकर दें शुभेच्छा, Status लगाकर करें प्रणाम

Updated Jul 05, 2020 | 07:58 IST

Guru Purnima 2020 Quotes and Wishes: गुरु पूर्णिमा गुरु और शिष्य के रिश्ते को समर्पित है और इस मौके पर ये संदेश, बधाई कोट्स भेजकर गुरु चरणों में करें प्रणाम...

Loading ...
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं, happy guru purnima quotes and wishes
मुख्य बातें
  • आषाढ़ पक्ष की पूर्णिमा को मनाया जाता है गुरु पूर्णिमा का पर्व
  • भारतीय संस्कृति में ईश्वर तुल्य माना गया है गुरु का पद
  • खास मौके पर यहां दिए बधाई संदेशों को भेजकर दें गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं

Guru Purnima 2020 Hindi and English Wishes:  हजारों सालों पुरानी भारतीय संस्कृति में गुरु को हमेशा से ईश्वरतुल्य उच्च पद प्राप्त रहा है और उनके सम्मान में दिन भी समर्पित किया गया है। गुरु पूर्णिमा शिष्य और गुरु के बीच पवित्र रिश्ते का दिन है और भारतीय परंपरा और संस्कृति में इसका एक बेहद अहम स्थान है। आषाढ़ पक्ष की पूर्णिमा को ही गुरु पूर्णिमा के तौर पर उत्साह के साथ मनाया जाता है।

गुरु की ओर से दिया गया ज्ञान जीवन में विकास और सफलता की सीढ़ी बनता है। गुरु पूर्णिमा के खास मौके पर अपने गुरु और साथ ही प्रियजनों को शुभकामनाएं देने के लिए इन खास हिंदी और अंग्रेजी बधाई संदेशों (Guru Purnima wishes and quotes) का इस्तेमाल कर सकते हैं।

  1. गुरुर ब्रह्मा गुरुर विष्णु गुरुर देवो महेश्वरः
    गुरुः साक्षात्परब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नमः
    गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं
  2. जिसके प्रति मन में सम्मान होता है, जिसकी डांट में भी एक अद्भुत ज्ञान होता है,
    जन्म देता है कई महान शख्सियतों को, वो गुरु तो सबसे महान होता है।
  3. गुरु आपके उपकार का, कैसे चुकाऊं मैं मोल
    लाख कीमती धन भला, गुरु हैं मेरा अनमोल।
    हैप्पी गुरु पूर्णिमा 2020
  4. गुरु बिन ज्ञान नहीं, ज्ञान बिन आत्मा नहीं
    ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म
    सब गुरु की ही देन हैं
    शुभ गुरु पूर्णिमा 2020
  5. सही क्या है गलत क्या है ये सबक पढ़ाते हैं आप
    झूठ क्या है और सच क्या है ये बात समझाते हैं आप
    जब सूझता नहीं कुछ भी हमको तब राहों को सरल बनाते है आप
    हैप्पी गुरु पूर्णिमा 2020
  6. सही क्या है? गलत क्या है? ये सबक पढ़ाते हैं आप,
    झूठ क्या है? और सच क्या है? ये बात समझाते हैं आप,
    जब सूझता नहीं कुछ भी हमको, तब राहों को सरल बनाते हैं आप !!
  7. गुरु को पारस जानिए, करे लौह को स्वर्ण
    शिष्य और गुरु, जगत में दो ही हैं वर्ण
    गुरु पूर्णिमा 2020 की शुभकामनाएं
  8. वक्त भी सिखाता है टीचर भी
    पर दोनों में अंतर इतना है कि टीचर लिखाकर इम्तिहान लेता है
    और वक्त इम्तिहान लेकर सिखाता है
    शुभ गुरु पूर्णिमा 2019
  9. करता करे ना कर सके, गुरु करे सब होय
    सात द्वीप नौ खंड में गुरु से बड़ा न कोय
    मैं तो सात समुद्र की मसीह करु, लेखनी सब बदराय
    सब धरती कागज करु पर, गुरु गुण लिखा ना जाय
    गुरु पूर्णिमा की हार्दिक बधाई
  10.  गुरु की महिमा है अगम, गाकर तरता शिष्य।
    गुरु कल का अनुमान कर, गढ़ता आज भविष्य।।
    गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं
  1. Guru is an aspiration,
    Guru is an inspiration,
    Guru is everything.
    May guru’s blessings always shower on you.
    Happy Guru Purnima 2020
  2. To the world, you may be just a teacher but to your students, you are a hero!
    May guru’s blessings always shower on you.
    Happy Guru Purnima 2020!
  3. Dear Guru, you are my only lamp in a dark night of pain
    Your thoughts, your words and your actions shall always remain with me
    Happy Guru Purnima 2020.
  4. Today is a day to be grateful to thank,
    Be humble and smile,
    Thank you for making my life worthwhile.
    Wish you a Happy Guru Purnima 2020
  5. Stick to the way you are now,
    Follow the paths shown by your Guru,
    The shine will come to you,
    You will be the star of your life,
    Happy Guru Purnima!
  6. It is an incomparable journey where the Guru leads you from the visible to the invisible, from the material to the divine, from the ephemeral to the eternal. Thanks for being my Guru. Happy Guru Purnima.
  7. Do not be afraid to transition your being, as Maharshi Veda Vyasa said, 'Reshape yourself through the power of your will; it is the only friend of self, and it is the only foe of the self.' Happy Guru Purnima 2020.

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल