लाइव टीवी

Happy Hariyali Teej Wishes and Images: हरियाली तीज पर Whatsapp Messages, Quotes और Photos से दें शुभेच्छा

Updated Jul 23, 2020 | 10:27 IST

Hariyali 2020 Teej Wishes ans Images: हरियाली तीज का पर्व इस साल 23 जुलाई को मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर अपने परिचितों को बधाई देने के लिए यहां दिए गए बधाई संदेशों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
Happy Hariyali teej image हरियाली तीज 2020 की शुभेच्छा

Hariyali Teej 2020 Whatsapp wishes Messages Images and Status: पूरे देश में इस साल 2020 में 23 जुलाई यानी गुरुवार को हरियाली तीज का पर्व मनाया जा रहा है। महिलाएं इस दिन व्रत करती हैं और सुखी वैवाहिक जीवन की कामना करती हैं। यह पर्व उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, बिहार, झारखंड और राजस्थान में खास तौर पर मनाया जाता है और अन्य कई जगहों पर इन राज्यों से जुड़े लोग रहते हैं इसलिए वहां भी यह पर्व मनाया जाता है।

मान्यता के अनुसार इस दिन कई महिलाएं हरे रंग की चूड़ियां धारण करती हैं और यह व्रत सुखी वैवाहिक जीवन की कामना के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है। कई अविवाहित लड़कियां भी अच्छे पति की कामना के साथ इस पर्व के व्रत को रखती हैं। इस बीच अगर आप अपने परिचितों को हरियाली तीज की बधाई (Hariyali Teej wishes and Quotes) देने की इच्छा रखते हैं तो नीचे दिए बधाई संदेशों का बेझिझक इस्तेमाल करें।

  1. तीज है उमंग का त्योहार,
    फूल खिले हैं बागों में,
    बारिश की है फुहार,
    दिल से आपको हो मुबारक,
    प्यारा ये तीज का त्यौहार।
    Happy Hariyali Teej 2020
  2. हरियाली तीज का त्‍योहार है,
    गुजियों की बहार है,
    पेड़ों पर पड़े हैं झूले,
    दिलो में सबके प्यार है!
    हरियाली तीज के त्योहार की हार्दिक बधाई।
  3. मदहोश कर देती है,
    हरियाली तीज की बहार,
    गाता है ये दिल झूम कर,
    जब झूलूं मैं सखियों के साथ!
    हरियाली तीज 2020 की हार्दिक शुभकामनाएं
  4. व्रत तीज का है बहुत ही मधुर प्यार का
    दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का
    बिछिया पैरों में हो माथे पर बिंदिया
    हर जन्म में मिलन हो हमारा साथिया
    Happy Hariyali Teej 2020
  5. मेरा मन झूम-झूम नाचे,
    गाए तीज के हरियाले गीत,
    आज पिया संग झूलेंगे,
    संग में मनाएंगे हरियाली तीज!
    हरियाली तीज 2020 की बधाई
  6. बारिश की बूंदें इस सावन में,
    फैलाए चारों ओर हरियाली,
    ये हरतालिका का त्यौहार ले जाए,
    हर कर आपकी सब परेशानी
    हरियाली तीज की बधाई।
  7. हरियाली तीज का त्यौहार है,
    गुजियों की बहार है,
    पेड़ों पर पड़े है झूले,
    दिलो में सबके प्यार है।

  8. चंदन की खुशबू,
    बादलों की फुहार,
    आप सभी को मुबारक हो तीज का त्योहार।

  9. Teej hai anand aur umangon ka tyohar
    Daliyon mein khilein hain phool aur varsha ki hai fuhar
    Aap haste rahein, sukhi rahe yehi hai meri mann ki iccha
    Har saal manate rahein aap Hariyali Teej ka yeh tyohar.

  10. Sawan aaya rimjhim rimjhim
    Jhula jhoolo hokar nishchint
    Sukhi raho sada hasti raho
    Prarthana kartein hai tumhare liye nishi din.
    Hariyali Teej ki shubh kamnayein.

  11. व्रत तीज का है बहुत ही प्यार का,
    दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का,
    बिछिया पैरों में, हो माथे पर बिंदिया,
    हर जन्म में मिलन हो, हमारे पिया।
    Happy Hariyali Teej 2020

  12. हरियाली तीज का त्योहार है,
    घेवर की बहार है,
    पेड़ों पर पड़ें हैं झूले,
    दिलों में सब के प्यार है।
    Happy Hariyali Teej 2020

  13. On the auspicious occasion of Hariyali Teej, may Mahadev and Devi Parvati bless you and your wife with happiness, peace, good health, wealth and prosperity.

  14. May the festival of Teej brings hopes, dreams and smiles in your life. Happy Hariyali Teej!

  15. I Love You Very Much. I Want You As My Wife in Every Birth. I Wish This Teej Comes With Lot of Happiness in Our Lives. Happy Hariyali Teej.

 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल