लाइव टीवी

Mahashivratri 2020: महाशिवरात्रि पर भेजें ये WhatsApp Wishes, Messages से दोस्तों तक पहुंचाएं भोलेनाथ की भक्ति

Updated Feb 20, 2020 | 22:59 IST

Happy Shivratri 2020 Messages and whatsApp wishes: महाशिवरात्रि के मौके पर यहा दिए गए मैसेज, शायरी और तस्वीरों से परिजनों और दोस्तों को दें बधाई। शुभकामनाओं के साथ अपनो को भेजें भोले की कृपा।

Loading ...
महाशिवरात्रि 2020, Happy shivratri images

Shivratri 2020 Hindi English Wishes: महाशिवरात्रि 2020 का त्योहार हो चुका है। यह हिंदू संस्कृति के सबसे खास पर्वों में से एक है और इस मौके पर भगवान शिव और पार्वती की पूजा की जाती है। यह त्योहार कई मायनों में खास है। मान्यता के अनुसार इसी दिन भगवान शिव और पार्वती का विवाह संपन्न हुआ था। महाशिवरात्रि का आध्यात्मिक तौर पर भी बड़ा महत्व है। योगी और साधना के रास्ते पर चलने वाले लोग महाशिवरात्रि पर रात्रि जागरण करते हैं। अगर महाशिवरात्रि के पर्व पर अपने दोस्तों परिजनों और रिश्तेदारों को बधाई संदेश भेजना चाहते हैं तो यहां दिए गए विश मैसेज का इस्तेमाल कर सकते हैं।

  1. भोले की महिमा है अपरम्पार
    करते हैं अपने भक्तों का उद्धार
    शिव की दया आप पर बनी रहे
    और आपके जीवन में खुशियां भरी रहें
    महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें
  2. शिव करते सबका उद्धार,
    उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे और
    भोले शंकर आपके जीवन में खुशियां ही खुशियां भर दे
    शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
  3. शिव की भक्ति से नूर मिलता है
    सबके दिलों को सुकून मिलता है
    जो भी लेता है दिल से भोले का नाम
    उसे भोले का आशीर्वाद जरूर मिलता है
    जय भोलेनाथ
    हैप्पी महाशिवरात्रि
  4. आज जमा लो भांग का रंग
    आपकी जिंदगी बीते खुशियों के संग
    भगवान भोले की कृपा बसरे आप पर
    जीवन में भर जाये नयी उमंग
    हैप्पी महाशिवरात्रि
  5. भोले की भक्ति में मुझे डूब जाने दो
    शिव के चरणों में शीश झुकाने दो
    आई है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन
    आज के दिन मुझे भोले के गीत गाने दो।
  6. आज है महाशिवरात्रि
    करिये भोले भंडारी का जाप
    उनके जाप से धुलते हैं सारे पाप
    महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं





अंग्रेजी में शिवरात्रि के बधाई संदेश (Mahashivratri wishes in English) भेजने के लिए नीचे दिए गए बधाई संदेशों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

  1. May the blessings of Lord Shiva be showered on you
    this Maha Shivratri.
  2. May the blessings of Lord Shiva be showered on you this
    Maha Shivratri.
  3. May Shiva bless you with
    good health, happiness and prosperity
    Om Namah Shivay!
  4. Om Namah Shivay!
    Wishing you good fortune and prosperity on Maha Shivratri.

महाशिवरात्रि सुख और समृद्धि पाने का दिन है और इस दिन अगर सच्चे मन से भगवान की भक्ति की जाए तो सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। ऐसा माना जाता है हिंदू संस्कृति का यह पर्व महाजागृति का एक अवसर होता है जिसमें लोग कृपा के पात्र बन सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल