- कामिका एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है
- सावन माह की कृष्ण पक्ष की एकादशी को रखा जाता है कामिका एकादशी का व्रत
- जानें कामिका एकादशी 2022 का डेट और महत्व
Kamika Ekadashi 2022 Date, Puja Muhurat: कामिका एकादशी के व्रत की बहुत महिमा बताई गई है। हिंदू पंचांग के अनुसार यह व्रत हर साल सावन माह की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि (Kamika Ekadashi date) को रखा जाता है। कामिका एकादशी का व्रत भगवान विष्णु को समर्पित है। ऐसा कहा जाता है, कि इस दिन भक्ति पूर्वक भगवान विष्णु की पूजा करने से प्रभु सभी मनोकामनाएं शीघ्र पूर्ण कर देते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कामिका एकादशी का व्रत (Kamika Ekadashi in july 2022) रखने से जीवन में किए गए पापों से मुक्ति मिलती है और भगवान विष्णु की विशेष कृपा प्राप्त होती हैं। यह व्रत धनधान्य की भी प्राप्ति करवाता है। तो चलिए कामिका एकादशी का डेट (when is Kamika Ekadashi in 2022) और महत्व को जान लें। साथ ही जानें कि इस व्रत का पारण कब होगा।
Kamika Ekadashi Date 2022 in India
पंचांग के अनुसार कामिका एकादशी (Kamika Ekadashi) का व्रत हर साल सावन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को रखा जाता है। इस बार कामिका एकादशी का व्रत 24 जुलाई दिन रविवार को रखा जाएगा।
Kamika Ekadashi 2022 Vrat Tithi and Puja Time
- कामिका एकादशी तिथि प्रारंभ: 23 जुलाई 2022, दिन शनिवार को सुबह 11 बजकर 27 मिनट से
- कामिका एकादशी तिथि का समापन: 24 जुलाई 2022, दिन रविवार को दोपहर बाद 1 बजकर 45 मिनट पर । ऐसे में उदयातिथि के अनुसार कामिका एकादशी का व्रत 24 जुलाई को रखा जाएगा.
- कामिका एकादशी व्रत पारण करने का समय: सोमवार 25 जुलाई सुबह 05:38 से 08:22 के बीच
कामिका एकादशी का महत्व
कामिका एकादशी का व्रत (Kamika Ekadashi Vrat in Hindi) भगवान विष्णु को समर्पित है। माना जाता है कि इस व्रत को करने से जीवन की सभी विघ्न-बाधाएं हमेशा के लिए दूर हो जाती है। धार्मिक मान्यताओं (Kamika Ekadashi in 2022) के अनुसार एकादशी का व्रत करने से भगवान विष्णु के साथ-साथ पितरों का भी आशीर्वाद प्राप्त होता हैं। कामिका एकादशी का व्रत यदि कोई व्यक्ति श्रद्धा पूर्वक करें, तो उसे भगवान विष्णु के साथ-साथ मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त हो सकती हैं। यह व्रत जीवन के सारे कष्टों को दूर कर मोक्ष की प्राप्ति करवाता है।