लाइव टीवी

Shivling Pooja : जानें अलग वस्‍तुओं से बने श‍िवल‍िंग का महत्‍व, इसल‍िए करनी चाह‍िए बांस के श‍िवल‍िंग की पूजा

Updated Aug 17, 2020 | 06:42 IST

Shiv Dham , Shivling made from various objects: यदि आप किसी खास मंशा के लिए शिवलिंग की पूजा कर रहे तो आपको यह जान लेना जरूरी है कि विभिन्न वस्तुओं से बनी शिवलिंग की पूजा के पुण्यलाभ भी अलग-अलग मिलते हैं।

Loading ...
Shivling made from various objects, विभिन्न चीजों से बने शिवलिंग की पूजा
मुख्य बातें
  • शत्रुओं पर विजय प्राप्ति के लिए लहसूनिया से बने शिवलिंग की पूजा करें
  • रोग से मुक्ति के लिए मिश्रि से बने शिवलिंग की पूजा करें
  • मान-सम्मान में वृद्धि के लिए करें कांसे के शिवलिंग की पूजा करें

भगवान शिव की पूजा मनुष्य को वह सब कुछ देती है, जिसकी आस उसे होती है। भगवान शिव की पूजा दो रूपों में होती है, एक मूर्तरूप में और दूसरी शिवलिंग के रूप में। शिवलिंग की पूजा के नियम भी अलग होते हैं और उनसे मिलने वाले पुण्यलाभ भी। क्या आपको ये पता है कि शिवलिंग जिस चीज से बने होते हैं उसी अनुसार उसके पुण्यलाभ भी मिलते हैं?

जी हां, शिवलिंग कई वस्तुओं, धातुओं आदि से बने होते हैं। इसलिए शिवलिंग की पूजा करने वालों को यह पता होना चाहिए कि किस धातु या वस्तु से बने शिवलिंग की पूजा से क्या पुण्यलाभ मिलते हैं। इससे आप अपनी मनोकामना के अनुसार उसी शिवलिंग की पूजा कर सकेंगे।

जानें, इन विशेष सामग्रियों से बने शिवलिंग की पूजा के पुण्य लाभ

  1. पारद शिवलिंग : पारद शिवलिंग पुराणों में सबसे सर्वोत्तम माना गया है। पारद शिवलिंग को घर या प्रतिष्ठान में रखने की अनुमति है और इस शिवलिंग की पूजा से सुख-शांति, सौभाग्य और बढ़ोतरी का आशीर्वाद मिलता है।
  2. सोने के शिवलिंग : सोने के शिवलिंग की पूजा से ऐश्वर्य और सुख के साथ बैकुंठ की प्राप्ति होती है।
  3. मिश्री के शिवलिंग : यदि आपका परिवार रोगग्रस्त हो तो आपको मिश्री से बने शिवलिंग की ही पूजा करनी चाहिए।
  4. मोती के शिवलिंग : मोती के शिवलिंग की पूजा महिलाओं को करनी चाहिए। इससे उनका सुहाग और सौभाग्य दोनों ही बना रहेगा।
  5. स्फटिक के शिवलिंग : यदि आपकी कोई ऐसी मनोकामना है जो पूर्ण नहीं हो पा रही तो आपको स्फटिक के शिवलिंग की पूजा करनी चाहिए। इस शिवलिंग को घर में भी रखा जा सकता है।
  6. लोहे या लहसुनिया के शिवलिंग : यदि आपके शत्रु आप पर हावी हो रहे तो आपको लहसुनिया के शिवलिंग की पूजा करनी चाहिए।
  7. चांदी के शिवलिंग : आर्थिक संकट से मुक्ति के साथ पितृ कष्ट से मुक्ति के लिए चांदी के शिवलिंग की पूजा करें।
  8. तांबे के शिवलिंग : तांबे के शिवलिंग की पूजा से लंबी आयु का आशीर्वाद मिलता है।
  9. पीतल का शिवलिंग : जीवन में हर प्रकार के सुख की प्राप्ति के लिए पीतल के शिवलिंग की पूजा करनी चाहिए।
  10. नीलम या कांसे के शिवलिंग : मान सम्मान  और यश की प्राप्ति के लिए कांसे के शिवलिंग की पूजा करनी चाहिए।
  11. बांस का शिवलिंग : बांस के अंकुर से बने शिवलिंग की पूजा उन लोगों को करनी चाहिए जिनकी संतान न हो।
  12. आटे से बने शिवलिंग : जौ, गेंहूं और चावल के आटे को समान भाग में मिलाकर   शिवलिंग बना लें। इस अनाज से बने शिवलिंग की पूजा से सुख-समृद्धि और संतान की प्राप्ति के साथ ही रोग से भी बचाव होता है।

तो आप अपनी मनोकामना के अनुसार शिवलिंग की पूजा करें ताकि आपको मनचाहा शिवजी से आशीर्वाद मिल सके।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल