नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की शादी कब होगी, इस सवाल का जवाब न सिर्फ उनके भारतीय बल्कि विदेशी फैंस भी जानने के लिए उत्सुक हैं।
बॉलीवुड में खास पहचान बनाने के बाद हॉलीवुड में भी प्रियंका चोपड़ा को अच्छी पहचान मिली है। इन दिनों प्रियंका अपने काम के साथ-साथ अमेरिकन सिंगर और एक्टर निक जोनास (Nick Jonas) के साथ अफेयर को लेकर चर्चा में हैं।
प्रियंका इस रिलेशनशिप को लेकर क्या सोचती हैं, इस बारे में उन्होंने कभी खुलासा नहीं किया। जब भी प्रियंका चोपड़ा से उनकी शादी के बारे में सवाल पूछा जाता है, वह यही जवाब देती हैं कि जब उन्हें सही व्यक्ति मिल जाएगा तो वह तुरंत शादी कर लेंगी।
निक जोनास के साथ क्या प्रियंका चोपड़ा को उनका होने वाला जीवनसाथी मिल चुका है या फिर उन्हें शादी के लिए और लंबा इंतजार करना पड़ेगा। विवाह आदि की जानकारी कुंडली से मिल जाती है तो जानें प्रियंका चोपड़ा के लिए उनके सितारों ने क्या सहेज कर रखा है।
Also read: संजय दत्त के जीवन में क्यों आते हैं इतने उतार चढ़ाव, जानें कैसा होगा आगे का भविष्य
ज्योतिष के जानकारी सुजीत महाराज कहते हैं कि प्रियंका चोपड़ा की कुंडली मेष लग्न और वृष राशि की है। द्वितीय भाव में चंद्रमा, तृतीय में शुक्र, राहु और बुध, चतुर्थ में सूर्य, छठें में शनि तथा मंगल और पंचम भाव में गुरु बैठा हुआ है। गुरु का वर्तमान तुला में गोचर लग्न से सप्तम है जो कि विवाह के समय को ही बताता है। सप्तम भाव विवाह और जीवन साथी का होता है।
शुक्र भी विवाह का कारक ग्रह है जो कि कुंडली में बहुत ही मजबूत स्थिति में कोई फिल्म से ही जुड़े महान कलाकार को ही जीवन साथी बनवाता है। वैसे शुक्र व्यवसाय भी देता है। गुरू सप्तम भाव में बैठकर लग्न को पूर्ण दृष्टि से देख रहा है। गुरु की दृष्टि में अमृत होता है। गुरु की नवम दृष्टि शुक्र के साथ तृतीय भाव में बहुत ही सुंदर, स्मार्ट और खूबसूरत जीवन साथी देता है।
Also read: एक्टिंग का वरदान ले कर पैदा हुई हैं आलिया भट्ट, जानें ज्योतिष की नजर से कैसा है इनका भाग्य
शुक्र की पूर्ण दृष्टि नवम भाव यानी भाग्य भाव में जा रही है तात्पर्य यह है कि विवाह के बाद इनका और इनके जीवन साथी दोनों का प्रबल भाग्योदय होगा। सौभाग्य देखिए कि इनकी राशि भी वृष है जिसका स्वामी स्वयं शुक्र है।
इनकी कुंडली का शानदार शुक्र खूबसूरत पति देगा। इनका दामपत्य जीवन बहुत ही सुखी रहेगा। गोचर के अनुसार जुलाई के बाद से ही समय विवाह के अनुकूल है लेकिन नवंबर 2018 से जुलाई 2019 तक विवाह हो जाना चाहिए।
धर्म व अन्य विषयों की Hindi News के लिए आएं Times Now Hindi पर। हर अपडेट के लिए जुड़ें हमारे FACEBOOK पेज के साथ।