लाइव टीवी

ॐ का जाप करने से पहले जान लें ये 3 नियम, नहीं तो नहीं मिलेगा फल 

Updated May 13, 2018 | 18:47 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

ओम (ॐ) शब्‍द अपने आप में ही बड़ा प्रभावशाली शब्‍द है। हिंदू धर्म के अनुसार अगर आप नियमित इस शब्‍द का उच्‍चारण करेंगे तो आपको ब्रह्मांड की शक्तियां प्राप्‍त हो जाएंगी। लेकिन कई लोग मंत्र बोलते वक्‍त बहुत गल्‍तियां करते हैं, आइये जानते इसे बोलने के नियम।  

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspBCCL
Om

नई दिल्‍ली: ओम (ॐ) शब्‍द अपने आप में ही बड़ा प्रभावशाली शब्‍द है। इसके बिना ना तो कोई मंत्र पूरा होता है और ना ही कोई पूजा। इस शब्‍द में पूरा ब्रह्मांड समाया हुआ है। हिंदू धर्म के अनुसार अगर आप नियमित इस शब्‍द का उच्‍चारण करेंगे तो आपको ब्रह्मांड की शक्तियां प्राप्‍त हो जाएंगी। यही नहीं इसके जाप से आपके जीवन के सभी दुख और रोग दूर होगें। 

वैज्ञान ने भी माना है कि इसे बोलने से इंसान को मानसिक तनाव से मुक्‍ती मिलती है और मन हमेशा शांत रहता है। लेकिन कई लोग मंत्र बोलते वक्‍त इस शब्‍द का सही से उच्‍चारण नहीं करते जिससे इसका सही लाभ नहीं मिल पाता। 

ॐ शब्द को धर्म से न जोड़ कर साधना से जोड़ना चाहिये। अब चलिये जानते हैं ॐ का जाप करने के सही नियम क्‍या है होते हैं, जिससे इसका पूरा फल मिल सके। 

Also read: नकारात्मकता दूर करने के अलावा सेहत को भी सुधारता है शंख, जानें इसके फायदे 

ॐ का जाप करने के लिये एक शांत स्‍थान का चुनाव करना चाहिये क्‍योंकि इससे जो ध्वनि निकलती है उसी से हमें तरह तरह के लाभ प्राप्‍त होते हैं। आपकी जगह शोर शराबे से दूर और प्राकृति के करीब होनी चाहिये। 

माना जाता है कि दिन के किसी भी समय में ऐसे ही जाप नहीं कर लेना चाहिये, बल्‍कि जब ईश्वरीय शक्ति अपने चरम पर हों तभी जाप करें। आपको अधिक लाभ पाने के लिये ॐ का जाप सुबह सुबह या फिर रात को सोने से पहले करें, जिससे आपको अच्‍छा फल मिले। 

Also read: Pradosh Vrat Vidhi 2018: शिवजी होंगे प्रसन्न यदि इस विधि से करेंगे प्रदोष व्रत 

ॐ शब्‍द को कभी धीरे नहीं बोलना चाहिये नहीं तो इसका कोई लाभ नहीं मिलेगा। इस शब्‍द जितना जोर आवाज में बोलेंगे यह उतना ही ज्‍यादा फलदाई होगा और मानसिक शांति प्रदान करेगा। इस शब्‍द को गहराई से उच्चारित करें। 

धर्म व अन्‍य विषयों की Hindi News के लिए आएं Times Now Hindi पर। हर अपडेट के लिए जुड़ें हमारे FACEBOOK पेज के साथ। 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल