लाइव टीवी

संतान की लंबी उम्र और सुख शांति के लिए वैशाख द्वितीया तिथि पर इस विधि से करें पूजा, मताएं रखें इसका ख्‍याल

Updated May 03, 2019 | 20:41 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Vaishak Dwitia Pooja: वैशाख द्वितीया वह तिथि है जब सूर्य और चंद्र दोनों का संयोग बना है। ऐसे में यदि घर की महिलाएं विधिवत इनकी पूजा करें तो संतान के साथ पूरे परिवार का भला होगा।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspRepresentative Image
Vaisakha dwitiya

वैशाख द्वितीया तिथि जल्‍द ही शुरू होने वाली है। इस दिन का विशेष महत्व होता है और इस दौरान अगर विशेष रूप से पूजा की जाए तो वह निश्चित रूप से फलीभूत होती है। इस तिथि में चंद्रमा वृषभ राशि में होंगे और चंद्रमा उच्च का भी होगा। वहीं सूर्य कृतिका नक्षत्र में हैं। यानी चंद्र और सूर्य दोनों ही बेहतर संयोग बना रहे हैं। मान्यता है कि इस तिथि पर महिलाएं अगर पूजा करें तो इससे उनके संतान पर बहुत ही सकारात्मक प्रभाव पड़ते हैं। 

सेहत से लेकर उनकी विद्या और करियर सब कुछ बेहतर होता है। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि इस दिन क्या उपाय करने चाहिए कि संतान की उन्नति हो और परिवार का कल्याण हो। इस दिन माताओं को सोमवार और रविवार को खास उपाय करें।

रविवार और सोमवार को जानिए क्या करना चाहिए

  • वैशाख द्वितीया तिथि में रविवार और सोमवार का व्रत माताओं को करना चाहिए।
  •  सूर्य को जल देना बहुत ही उत्तम माना जाता है। ऐसे में तांबे के लोटे में जल में लाल चन्दन, लाल सिंदूर और गुड़ डाल कर ही सूर्य को जल चढ़ाएं। इसके बाद दीपक और धूप से भी सूर्य की आरती करें।
  • सूर्य की पूजा के बाद इस मंत्र का जाप जरूर करें
  • मंत्र- ॐ घृणिः आदित्याये नमः
  • चंद्रमा को सफेद रंग की चीजें चढ़ानी चाहिए। इसलिए चंद्र को दूध चढ़ाए या दूध का दान करें।
  • चंद्र को एक टकटकी लगा कर देखना आपके चंद्र को मजबूत बनाएगा। इसके बाद चंद्रमा के इस मंत्र का जाप जरूर करें।
  • ॐ चन्द्रमसे नमः का जाप करें।
  • रविवार को सूर्य की प्रसन्नता के लिए हमेशा लाल सिंदूर तिलक लगाएं, जबकि सोमवार को सफेद चंदन तिलक लगाना ही श्रेष्ठकर होता है।

मंगलवार और बुधवार को जरूर करें ये उपाय

  • वैशाख द्वितीया तिथि में मंगल मिथुन राशि में है। ऐसे में मंगल को प्रसन्न करना बहुत जरूरी है। इसके लिए आइए जानें क्या करें।
  • मंगलवार के दिन पांच कौड़ियां ले आए और इन कौड़ियों में सिंदूर भर दें। अब इसे मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर में चढ़ा दें।
  • मंगल को मजबूत करने के लिए लाल धागे में आम की लकड़ी से बना हुआ एक स्वास्तिक गले में पहनना शुभ फल देगा।
  • बुधवार को बुध ग्रह की शांति और मजबूती के लिए इन उपायों को अपनाएं
  • बुधवार के दिन तुलसी के पांच पौधे घर ले आएं और उसे अपने हाथों से लगा कर इन पौधों को घर के उत्तर पूर्व दिशा में रखें दें। कोशिश करें की इसमें कुछ तुलसी हरी(रामा) और कुछ बैगनी(श्यामा) तुलसी होनी चाहिए।
  • बुधवार के दिन गाय का दूध छिड़क कर घर को पवित्र बनाएं।

गुरुवार के दिन इन उपायों को आजमाएं

  • हर गुरुवार को आप अपने नहाने के पानी में हल्दी या केसर डाल कर नहाएं। इसके बाद पीला वस्त्र ही पहनें।
  • गुरुवार का व्रत रखें और इस दिन पीली चीजों का दान दें। केले के जड़ में जल चढ़ाएं
  • गुरुवार के दिन बच्चों बादाम और शहद खिलाएं।
  • गुरुवार के दिन विष्णु मंदिर जरूर जाएं।
  • गुरुवार के दिन महिलाओं को पेठा बांटें। यह प्रसाद पहले विष्णु जी को चढ़ाएं।

वैशाख द्वितीया को ये छोटे-छोटे उपाय आपके संतान की सुख और समृद्धि के लिए हैं। इन उपायों को पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ करें।

धर्म व अन्‍य विषयों की Hindi News के लिए आएं Times Now Hindi पर। हर अपडेट के लिए जुड़ें हमारे FACEBOOK पेज के साथ। 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल