लाइव टीवी

Mangal Grah Upay Tips: मंगल क्यों करने लगता है अमंगल? कुंडली में इसकी स्थिति कीजिए मजबूत

Updated May 06, 2022 | 14:23 IST

Mangal Dosh: मंगलवार का दिन मंगल ग्रह का होता है। इनके इष्ट देवता हनुमान जी माने जाते हैं। ज्योतिषी के अनुसार अगर आपका मंगल खराब है तो आप इस दिन हनुमान जी की पूजा आराधना करके अपने मंगल दोष को सुधार सकते हैं।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
Mangal Grah Upay
मुख्य बातें
  • मंगल कमजोर हो तो आपकी जिंदगी अमंगल यानी पूरी तरीके से मुसीबत से घिरी हुई हो सकती है
  • मंगल ग्रह साहस, शक्ति, परिश्रम आदि का कारक माना जाता है
  • ज्योतिष के मुताबिक मजबूत मंगल आपके पराक्रम को बढ़ाता है

Mangal Grah: मंगल ग्रह का जीवन में बहुत प्रभाव पड़ता है। अगर आपका मंगल आपमें मेहरबान हो तो आपकी किस्मत खुल सकती है। वहीं अगर मंगल कमजोर हो तो आपकी जिंदगी अमंगल यानी पूरी तरीके से मुसीबत से घिरी हुई हो सकती है। मंगल ग्रह साहस,  शक्ति, परिश्रम आदि का कारक माना जाता है। ज्योतिष के मुताबिक मजबूत मंगल आपके पराक्रम को बढ़ाता है जबकि कमजोर मंगल आपका काम खराब कर सकता है। इसके साथ ही कई प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी समस्या आपको परेशान कर सकते हैं। आइए जानते हैं मंगल ग्रह को किन आसान उपायों से मजबूत किया जा सकता है।

Also Read: Chanakya Niti: अगर आपने सीख ली ये खास कला तो हर कोई आंख बंद कर करेगा भरोसा, बेहद कारगर है ये उपाय

मंगलवार का दिन मंगल ग्रह को समर्पित है। उनके ईष्ट देवता हनुमान जी हैं। ज्योतिष गोविंद पांडे के अनुसार मंगल ग्रह को मजबूत करने के लिए आपको शाम सुबह संकटमोचन हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए। दो टाइम हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। इसके साथ ही तीन टाइम बजरंगबली हनुमान जी के 12 नामों का 12 बार जाप करना चाहिए। उनके 12 नाम हैं- 1 ॐ हनुमान 2 ॐ अंजनी सुत 3 ॐ वायु पुत्र 4 ॐ महाबल 5 ॐ रामेष्ठ 6 ॐ फाल्गुण सखा 7 ॐ पिंगाक्ष 8 ॐ अमित विक्रम 9 ॐ उदधिक्रमण 10 ॐ सीता शोक विनाशन 11 ॐ लक्ष्मण प्राण दाता 12 ॐ दशग्रीव दर्पहा।

Also Read: Vastu Tips: आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने के लिए घर लाएं ये चीजें, स्वास्थ्य समस्याएं भी होंगी दूर

रखें हनुमान जी का व्रत

इसके साथ ही जिनका मंगल बहुत ही कमोज है तो ऐसे लोग अपना मंगल ग्रह मजबूत करना है, उनको कम से कम 21 मंगलवार का व्रत रखना चाहिए। आप 45 मंगलवार का भी व्रत रख सकते हैं, यदि आपके लिए संभव हो तो। यदि आप खाने में गुड़, गुड़ से बना हलावा या लड्डू खाते हैं, अगर व्रत में आप नमक का सेवन नहीं करते हैं, तो यह मंगल को मजबूत करने का उपाय है।

इस मंत्र का करें जाप

इसके अलावा यदि आप मंगल को मजबूत करना चाहते हैं, तो सुबह स्नान के बाद लाल कपड़ा पहन लें और ओम क्रां क्रीं क्रौं स: भौमाय नम: मंत्र का जाप करें। इन मंत्रों का जाप आप 3, 5 या 7 माला कर सकते हैं। 

(डिस्क्लेमर : यह पाठ्य सामग्री आम धारणाओं और इंटरनेट पर मौजूद सामग्री के आधार पर लिखी गई है। टाइम्स नाउ नवभारत इसकी पुष्टि नहीं करता है।) 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल