पति की लंबी आयु और सुखद वैवाहिक जीवन के लिए करवा चौथ का व्रत रखा जाता है। हिंदू धर्म में इसका काफी महत्व है। इस दिन सुहागिन महिलाएं 16 श्रृंगार करती हैं। इस साल करवा चौथ 24 अक्टूगर को है। इस दिन बेहद शुभ योग बन रहा है। करवा चौथ के दिन इस बार रोहिणी नक्षत्र में चंद्रमा का पूजन होगा यह संयोग पूरे 5 साल बाद बन रहा है।
Karwa Chauth 2021 Puja Vidhi, Muhurat, Samagri
करवा चौथ के पूजन के दौरान कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए। इससे व्रत का पूर्ण फल प्राप्त होगा। करवा चौथ के व्रत में भगवान शंकर, माता पार्वती, कार्तिकेय, गणेश और चंद्र देव की पूजा-अर्चना होती है। इस दिन एक तांबे या मिट्टी के बरतन में चावल, उड़द की दाल भरकर सिंदूर, चूड़ी, शीशा व अन्य सुहाग का सामान किसी बुजुर्ग सुहागिन महिला या अपनी सास को देने से पुण्य एवं सौभाग्य की प्राप्ति होती है। इस दिन घर के बुजुर्गों का आशीर्वाद लेना चाहिए।
Karwa Chauth 2021 Moonrise Time Today: Check Your City time here
चांद दिखने के बाद देश के अलग अलग हिस्सों में महिलाओं ने करवा चौथ के व्रत का समापन कर दिया है। चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद महिलाओं ने पति का चेहरा छलनी में देखा और पूजन के साथ व्रत संपन्न किया।
कई शास्त्र और धर्म विशेषज्ञों के अनुसार, मौसम या अन्य कारण से चांद ना देख पाने पर आप चन्द्रमा की मानसिक पूजा करके पूर्व दिशा में अर्घ्य दे सकते हैं अथवा देश के किसी नगर में जहां मौसम अनुकूल हो और वहां चन्द्र दर्शन हो रहे हों तो आप उस नगर से आप किसी भी इष्ट मित्र से चन्द्रोदय की ( सीधा फ़ोटो) डायरेक्ट इमेज अपने फोन के व्हाट्सअप पर मंगवा कर अर्घ्य अर्पित कर सकते हैं।