Saraswati Puja (Basant Panchami) 2022 Date, Puja Vidhi, Shubh Muhurat, Samagri List: सनातन धर्म में माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि बहुत महत्वपूर्ण मानी गई है। यह पंचमी तिथि ज्ञान और बुद्धि की देवी मां सरस्वती को समर्पित है। मान्यताओं के अनुसार, इस दिन मां सरस्वती की विधि अनुसार पूजा करने से ज्ञान बुद्धि और विवेक में वृद्धि होती है। वहीं, वाणी में भी मधुरता आती है। मां सरस्वती की आराधना करने से भक्तों को हर कार्य में सफलता मिलती है। बसंत पंचमी को रतिकाम महोत्सव भी कहा जाता है। सरस्वती पूजा पर छात्रों को विशेष रुप से मां सरस्वती की पूजा करनी चाहिए।
वर्ष 2022 में वसंत पंचमी यानी सरस्वती पूजा पर तीन शुभ योगों का संगम हो रहा है जिसकी वजह से यह तिथि अत्यंत शुभ मानी जा रही है। ज्योतिष आचार्यों के अनुसार इस दिन सिद्ध, साध्य और रवि योग का संगम हो रहा है जो शुभ कार्य प्रारंभ करने के लिए उत्तम है।
वसंत पंचमी से वसंत ऋतु की शुरुआत हो जाती है और वातावरण में कई बदलाव आते हैं। इस दिन से वातावरण बहुत खुशहाल हो जाता है और ठंड कम होने लगती है। मान्यताओं के अनुसार, भक्तों को वसंत पंचमी पर कुछ विशेष उपाय अवश्य करने चाहिए। चमत्कारी उपाय करने से मां सरस्वती प्रसन्न होती हैं और उनकी कृपा दृष्टि भक्तों पर बनी रहती है।
बसंत पंचमी हिंदुओं का एक विशेष पर्व है। इस दिन मां सरस्वती की पूजा अर्चना की जाती है। यह दिन विद्यार्थियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है। इस दिन शैक्षणिक स्थानों पर मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर धूमधाम से पूजा आराधना की जाती है।यदि आप अपने बच्चों की पढ़ाई में आने वाली विघ्न-बाधाओं को दूर करना चाहते हैं, तो बसंत पंचमी के दिन अपने बच्चे से यहां बताएं गए तरीके से मां सरस्वती की पूजा कराएं, ऐसे पूजा करने से मां सरस्वती बहुत जल्द प्रसन्न होती हैं, यहां जानें बसंत पंचमी की पूजा विधि
बसंत पंचमी के दिन इन बातों का रखें ख्याल
1. बसंत पंचमी के दिन व्यक्ति को भूलकर भी खराब बातें मुंह से नहीं निकालनी चाहिए
2. इस दिन झगड़े से दूर रखना चाहिए।
3. बसंत पंचमी के दिन भूलकर भी व्यक्ति को तामसी भोजन या शराब नहीं पीनी चाहिए।
4. बसंत पंचमी के दिन पितरों का तर्पण करना बेहद शुभ माना जाता है।
5. सरस्वती पूजा के दिन व्यक्ति को ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए।
6. सरस्वती पूजा के दिन यदि आपके पास पीला वस्त्र हो, तो उसे ही धारण करें। पीला वस्त्र मां सरस्वती को बेहद पसंद है। अगर आपके पास पीला वस्त्र ना हो, तो रंग-बिरंगे कपड़े भी पहन सकते हैं।