लाइव टीवी

Ashadh Month 2020: 6 जून से आषाढ़ पूर्णिमा तक चलेगा मास, सूर्य का मिथुन में प्रवेश तो व‍िष्‍णु जाएंगे शयन में

Updated Jun 01, 2020 | 17:57 IST

Ashadh month 2020 : 6 जून से शुरू हो रहा है ह‍िंदू कलैंडर का चौथा महीना। इस मास से मौसम में गर्मी कम होकर नमी आने शुरू हो जाती है। यहां देखें इस माह के व्रत त्‍योहार।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspYouTube
Ashadh month 2020 : देखें क्‍या हैं महत्‍वपूर्ण त‍िथ‍ियां
मुख्य बातें
  • ह‍िंदू मास गणना के अनुसार, आषाढ़ साल का चौथा महीना है
  • 6 जून से इस महीने की शुरुआत होगी, जिसमें कई व्रत व त्‍योहार भी आएंगे
  • इस महीने से मौसम में गर्मी कम होने लगती है और साथ ही नमी बढ़ने लगती है

ह‍िंदू कलैंडर जो चैत्र मास से शुरू होता है, उसके अनुसार साल का चौथा माह आषाढ़ बनता है। आषाढ़ को सबसे पवित्र महीना माना जाता है। इसे संध‍ि काल का मास भी कहा जाता है क्‍योंक‍ि इसी दौरान ही मौसम में गर्मी खत्‍म होकर नमी बढ़ने लगती है।। इसे वर्षा ऋतु का महीना भी कहा जाता है। ये मास ज्‍येष्‍ठ और सावन माह के बीच आता है। आषाढ़ मास की बड़ी मह‍िमा मानी जाती है। साथ ही इस माह में दान पुण्‍य का भी महत्‍व बताया गया है। 

देखें आषाढ़ महीने 2020 की महत्‍वपूर्ण तारीखें 

6 जून – गुरु हरगोविंद सिंह जयंती
8 जून – गणेश चतुर्थी
13 जून – शीतलाष्टमी बसौरा त्योहार
15 जून – मिथुन संक्रांति
17 जून – योगिनी एकादशी
18 जून – प्रदोष व्रत
19 जून – शिव चतुर्दशी व्रत और संत नामदेव पुण्य स्मरण दिवस
20 जून – आषाढ़ अमावस्या


21 जून – हलहारिणी, आषाढ़ी, विश्व योग दिवस और खंडग्रास सूर्यग्रहण
23 जून – भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा
24 जून – विनायकी चतुर्थी व्रत
26 जून – स्कंध षष्ठी, सांई टेऊराम जयंती
27 जून – मां ताप्ती जयंती रहेगी और वैवस्वत मनु पूजन दिवस रहेगा। 
28 जून – मासिक दुर्गाष्टमी
29 जून – भड़ली नवमी
1 जुलाई – देवशयनी एकादशी
5 जुलाई – आषाढ़ पूर्णिमा

सूर्य का मिथुन में प्रवेश, व‍िष्‍णु जाएंगे न‍िद्रा में 
आषाढ़ मास की इन त‍िथ‍ियों में कुछ बेहद महत्‍वपूर्ण हैं। 15 जून को मिथुन संक्रांत‍ि है। यानी इस दिन सूर्य का प्रवेश मिथुन राश‍ि में होगा। वहीं इसी मास में सूर्य ग्रहण भी लगेगा। 23 जून से भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा शुरू होगी। एक जुलाई को देवशयनी एकादशी है ज‍िसके बाद से सभी शुभ काम कुछ समय के लिए रुक जाएंगे। 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल