लाइव टीवी

Ank Jyotish 2020 prediction Moolank 1: एक मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा साल 2020, कब शुरू होगा अच्‍छा समय

Updated Dec 30, 2019 | 13:45 IST

अंक ज्योतिष वार्षिक भविष्यवाणी 2020 मूलांक 1, 2020 annual prediction for Moolank 1: आपके ल‍िए 5 फरवरी से15 जून तक का समय स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने का है।  मई के बाद का समय बहुत ही अच्छा है। 

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspGetty Images
2020 अंक ज्योतिष मूलांक 1 वार्षिक भविष्यवाणी

जिस भी जातक का जन्म किसी भी वर्ष किसी भी माह दिनांक 01,10,19 या28  को हुआ है वो अंक 01 के जन्मांक में  आएंगे। अंक 01 का स्वामी ग्रह सूर्य है। सूर्य आत्मबल में वृद्धि करता है। राजनीति में सफलता देता है। प्रसिद्धि प्रदान करता है। भूमि तथा धन प्रदान करता है। यह चल तथा अचल संपत्ति देता है। इस अंक के जातक सुन्दर शरीर वाले तथा जीवन में बहुत सफल होते हैं। सेना, पुलिस, सिविल सेवा, राजनीति, प्रबंधन तथा जमीन सम्बंधित व्यवसाय में यह जातक बहुत ही सफल होते हैं। इस वर्ष जन्मांक 01 के जातक सफलता के नए आयाम गढ़ेंगे। व्यवसाय तथा जॉब में सफल रहेंगे। यह वर्ष इनका उन्नतिकारक है।

अंक ज्योतिष वार्षिक भविष्यवाणी 2020 मूलांक 1

  1. स्वास्थ्य- यह वर्ष हेल्थ की दृष्टि से बेहतर रहेगा। रक्त विकार तथा न्यूरो समस्या आ सकती है। ब्लड प्रेशर तथा शुगर के लोग एलर्ट रहेंगे। 15 फरवरी से15 जून तक का समय स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने का है।
  2. करियर - यह वर्ष जॉब में उन्नति का है। मीडिया, फ़िल्म, टीवी, मैनेजमेंट तथा ला फील्ड जे सम्बद्ध लोग खूब सफल रहेंगे।इ स वर्ष जॉब में परिवर्तन दिखा रहा है। प्रशासनिक सेवा जे जुड़े जातक बहुत ही सफल रहेंगे। अप्रैल से जुलाई तक का समय थोड़ा संघर्ष का है। सितम्बर से दिसम्बर तक का समय बहुत शानदार है। यदि जॉब चेंज करना चाहते हैं तो मार्च से नवम्बर तक का समय बेहतर है।
  3. लव लाइफ तथा दाम्पत्य जीवन- आपकी लव लाइफ बहुत शानदार रहेगी। इस वर्ष 15 जनवरी से 15 मार्च तथा अप्रैल से जून के मध्य प्रेम की परिणती विवाहयोग्य जातकों के लिये विवाह में है। आपका वैवाहिक जीवन इस वर्ष बहुत ही बेहतर रहेगा।
  4. आर्थिक स्थिति- यह वर्ष धन की प्राप्ति का है। इस वर्ष आप जमीन या मकान खरीद सकते हैं। इस जन्मांक के जातक मार्च से जून फिर जुलाई से नवम्बर तक धनागम से प्रसन्न रहेंगे।
  5. शुभ तथा अशुभ समय- 15जनवरी से 15 मार्च तक का समय मध्यम रहना चाहिए। मई के बाद का समय बहुत ही अच्छा है। सितम्बर तथा अक्टूबर का समय थोड़ा प्रतिकूल रहेगा।
  6. शुभ रंग- लाल,पीला तथा सफेद

उपाय- सूर्य के बीज मंत्र का जप करें। गायत्री मंत्र नित्य पढ़ते रहें। श्री हनुमान जी की उपासना करें। प्रत्येक रविवार को व्रत रहें। बहते जल में तांबा प्रवाहित करें। गेहूं व गुड़ का दान करें। प्रत्येक रविवार को तीन बार श्री आदित्यहृदयस्तोत्र का पाठ करें। 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल