लाइव टीवी

Griha Pravesh Muhurat 2020: नए साल के किस महीने में कौन सी तारीख को करें गृह प्रवेश, जानें शुभ मुहूर्त

Updated Dec 02, 2019 | 12:31 IST

Griha Pravesh Muhurat (गृह प्रवेश मुहूर्त) 2020 Dates, Timings: यदि आप नए साल पर अपने घर में अपने परिवार के साथ ग्रह प्रवेश करने की सोंच रहे हैं तो। तो यहां जानें शुभ तारीख व मुहूर्त... 

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
Griha Pravesh Muhurat 2020

गृह प्रवेश का मुहूर्त बहुत ही आवश्यक है। गृह प्रवेश के लिए फाल्गुन,ज्येष्ठ तथा वैशाख माह को सर्वोत्तम स्थान प्राप्त है। आषाढ़,श्रावण, भाद्रपद तथा आश्विन मास में गृह प्रवेश वर्जित है। एक और बात स्पष्ट कर देना जरूरी है कि गृह प्रवेश के समय जन्म लग्न से अष्टम लग्न नहीं होना चाहिए। जन्म राशि से 6,8 तथा 12 वें भाव में चंद्रमा नहीं होना चाहिए। जन्मराशि से 3, 6, 10 तथा 11 वें में गृह प्रवेश उचित होता है। 

जिसके नाम से मकान है उसकी कुंडली से ही विचार आवश्यक है। मंगल की स्थिति तथा चतुर्थ भाव पर विचार करके तथा  जिस समय हम गृह प्रवेश कर रहे हैं उस समय की कुंडली बनाकर विधिवत अध्ययन करना चाहिए।ग्राह्य लग्न से त्रिकोण तथा चतुर्थ व केंद्र में शुभ ग्रह होने चाहिए। आइये अब जानते हैं 2020 में शुभ गृह प्रवेश मुहूर्त-

Griha Pravesh Muhurat (गृह प्रवेश मुहूर्त) 2020

Month    Date 
जनवरी 15,16,17,20,28,29,30 तथा 31 
फरवरी  03 , 05, 13, 20, 26
मार्च 11,12,17,18,19
अप्रैल  25 तथा 27
मई 08,18, 23
जून 15
नवम्बर 16,19, 25 और 30
दिसंबर 10,16,17, 22 व 23


विशेष ध्यान देने वाली बातें-

मंगलवार को गृह प्रवेश नहीं करना चाहिए। गृह प्रवेश स्थिर लग्न में ही करें। चर तथा द्विस्वभाव लग्न में गृह प्रवेश नहीं करना चाहिए।
अमावस्या तथा पूर्णिमा को छोड़कर शुक्ल पक्ष की द्वितीय,तृतीया, पंचमी,सप्तमी तथा एकादशी को गृह प्रवेश मुहूर्त निकालकर कर सकते हैं।त्रयोदशी भी ठीक है। गृह प्रवेश विधिवत पूजन कराके तभी करना उचित रहता है।

जब तक घर का प्रवेश द्वार तथा घर की पूरी छत न बन जाय गृह प्रवेश नहीं करना चाहिए। गृह प्रवेश के समय जन्म नक्षत्र से सूर्य आठवें तथा छठें हो तो शुभ मानी जाती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल