लाइव टीवी

Lagan Muhurat of 2020 : इस साल 4 महीने नहीं होंगी शाद‍ियां, जानें क्‍या हैं बाकी महीनों के बड़े मुहूर्त

Updated Nov 26, 2019 | 13:18 IST

Auspicious Vivah, Wedding, Shadi ke shubh Muhurats (विवाह मुहूर्त ) 2020 : साल 2020 में ज‍िन लोगों का व‍िवाह होने वाला है, वे शुभ तारीख व मुहूर्त यहां देख सकते हैं।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspGetty Images
Wedding Muhurats of 2002 : जानें क‍िन तारीखों पर भारी रहेगा 2020 में शादी का साया

विवाह एक पवित्र बंधन है। विवाह के बाद ही वास्तव में एक नए जीवन की शुरुआत होती है। इसमें मुहूर्त का अपना बहुत महत्व है। यदि कोई भी कार्य हम शुभ मुहूर्त में करें तो उसके परिणाम के अच्छे आने की प्रायिकता बढ़ जाती है। प्रेम विवाह भी आज कल खूब हो रहे हैं। माता पिता भी बेटों तथा बेटियों का विवाह तय कर रहे हैं जिसमें वो कुंडली मिलान इत्यादि का विशेष ध्यान रखते हैं। 

मांगलिक लड़के को मांगलिक लड़की से ही विवाह करना चहिये लेकिन उसके पहले कुंडली में मंगल की स्थिति का अध्ययन बहुत ही गहराई से कर लेना चाहिए। कुण्डली मिलान के साथ दोनों के पंचम, सप्तम तथा नवम भाव पर भी विचार कर लेना चाहिए।

Auspicious Wedding, Shubh vivah Muhurat 2020 / वर्ष 2020 में शुभ विवाह मुहूर्त - 

यहां बताई गई तिथियां मुहूर्त के अनुसार निकाली गई हैं। अपनी सुविधानुसार तिथि का चयन जातक कर सकता है। तिथि में भी मुहूर्त होता कि कब जयमाल पड़े, कब सिंदूरदान हो तथा कब लड़की की बिदाई हो - ये सब भी शुभ मुहूर्त में ही करना चाहिए। ऐसा करने से घर में खुशियां आती हैं तथा दाम्पत्य जीवन सुखी रहता है। 

Month Dates
जनवरी  15,16,17,18,20,29 तथा 31 
फरवरी 03,09,10,11,12,13,16,18,25,26 तथा 27
मार्च  02,03,04, 06,08,11, तथा 12
अप्रैल 14,15, 24,25 तथा 26
मई  02,03,04,05,06,08,10,12,16,17,18,19,23 तथा 24
जून 09,12,13,14,15,25,26 तथा 28
जुलाई कोई तारीख नहीं 
अगस्‍त  कोई तारीख नहीं
स‍ितंबर   कोई तारीख नहीं
अक्‍टूबर कोई तारीख नहीं
नवंबर 25,27 तथा 30
दिसंबर 01,06,07,08,09,10 तथा 11

लड़के तथा लड़की की कुंडली के अनुसार भी इन तिथियों में और भी शुभ तथा परिमार्जित तिथि का ज्ञान हो सकता है।दोनों के सप्तम भाव के स्वामी के दिन या मित्र ग्रहों के स्वामी के दिवस पर भी और परिमार्जित मुहूर्त निकाला जा सकता है।

अंक ज्योतिष से लड़के तथा लड़की के जन्मांक के अनुसार भी उपर्युक्त तिथियों में से विवाह मुहूर्त की तिथि चुन सकते हैं। 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल