लाइव टीवी

Hariyali Amavasya 2021 Upay: हरियाली अमावस्या पर करें ये 5 उपाय, पितृ कृपा के साथ दूर होंगे कष्‍ट

Updated Aug 08, 2021 | 09:11 IST

Hariyali Amavasya 2021 Upay: इस वर्ष सावन मास की अमावस्या यानि हरियाली अमावस्या 08 अगस्त रविवार के दिन मनाई जाएगी। अपने समस्त कष्टों के निवारण के लिए यह उपाय करें।

Loading ...
हरियाली अमावस्या पर करें ये 5 उपाय दूर होंगी तकलीफें (Pic: Istock)
मुख्य बातें
  • सावन मास की अमावस्या तिथि मानी गई है महत्वपूर्ण, इस दिन पितरों की शांति के लिए किए जाते हैं विशेष उपाय।
  • इस वर्ष 08 अगस्त रविवार के दिन पड़ रही है सावन मास की अमावस्या तिथि, हरियाली अमावस्या के नाम से है प्रसिद्ध।
  • हरियाली अमावस्या पर किए जाते हैं कई खास उपास, दूर होती हैं धन और जीवन संबंधी सभी समस्याएं।

Hariyali Amavasya 2021 Upay: सावन मास की अमावस्या तिथि को हरियाली अमावस्या के नाम से जाना जाता है। यह तिथि सनातन धर्म में बहुत विशेष मानी गई है। हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार, पितृ दोष तथा पितरों की शांति के लिए इस दिन कई उपाय किए जाते हैं। हिंदू मान्यताओं के अनुसार, सावन मास की अमवस्या तिथि धन तथा जीवन संबंधी कई समस्याओं के निवारण के लिए अनुकूल है। समस्त समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए लोग इस दिन खास उपाय करते हैं। 

अगर आप भी अपने जीवन में कई समस्याओं से परेशान हैं तो यहां जानिए इनसे छुटकारा पाने के लिए उपाय। 

Hariyali amavasya ke upay, sawan amavasya ke upay totke 

1. पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिए उपाय 

अगर किसी जातक के कुंडली में पितृ दोष है तो उसे हरियाली अमावस्या पर पवित्र नदी के तट पर तर्पण करना चाहिए। इसके साथ उन्हें इस दिन गीता का पाठ अवश्य करना चाहिए। 

2. धन संबंधी समस्याओं के लिए उपाय 

अगर आपके जीवन में धन संबंधी समस्याएं आ रही हैं तो इस दिन मछली को आटे की गोलियां खिलाना चाहिए।

3. सफलता प्राप्ति के लिए उपाय 

अगर किसी कार्य में बाधा आ रही है तो हरियाली अमावस्या पर भगवान हनुमान को चोला जरूर चढ़ाएं और सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा का पाठ करें। 

4. दरिद्रता दूर करने के लिए उपाय 

हरियाली अमावस्या पर ईशानकोण में माता लक्ष्मी के सामने घी का दीया जलाना चाहिए, इससे दरिद्रता दूर होती है और माता लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है। 

5. सुख तथा समृद्धि के लिए उपाय 

अमावस्या की रात में पूजा की थाली पर स्वास्तिक या ॐ बनाएं फिर इस पर महालक्ष्मी यंत्र स्थापित करें। इसके साथ इस दिन शाम के समय शिवजी की विधिवत पूजा करें। 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल