- रोग मुक्ति के लिए अष्टधातु का कड़ा पहनें
- कड़ा हनुमान जी का प्रतीक माना गया है
- जनेऊ की तरह कड़े के नियम भी पालन करें
आज कल ज्यादातर लोग अपने हाथों में शौक से कड़े पहनते हैं। लोहा, पीतल और तांबे के ये कड़े लड़कियां ही नहीं लड़के भी पहन रहे हैं। ये कड़े हाथों में देखने में भी अच्छे लगते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि कड़े हाथ में देखने में भले ही अच्छे लगते हों, लेकिन इन्हें पहनने के कुछ नियम भी हैं।
नियमों के साथ यदि कड़ा न पहना जाए तो ये नुकसानदायक हो सकता है। वहीं कड़ा हर किसी को सूट नहीं करता। कुछ लोगों के लिए इसे पहनना फायदेमंद होता है तो कुछ के लिए हानिकारक। यदि आप भी कड़ा पहनते हैं तो आपको इसे पहनने से जुड़ी सारी बातें जरूर जान लेनी चाहिए।
कड़ा पहनने से जुड़ी खास बातें जरूर जान लें, वरना होगा नुकसान
ग्रहों से जुड़े कड़े पहनने के नियम जाने
ग्रह से जुड़े धातु के अगर आप कड़े पहन रहे तो आपको इससे पहनने के नियम जरूर पालन करने चाहिए। कड़ा पहनने का नियम जनेऊ पहनने जैसा माना गया है। इसलिए कड़ा पहनने के बाद यज्ञोपवीत वाले नियम को मानना चाहिए। मांस-मदिरा और तामसी भोजन के वक्त कड़े पहनने वाले पर इसका प्रभाव बहुत ही विपरीत पड़ता है।
शत्रु ग्रह बिगाड़ सकता है खेल
लोहे का कड़ा, स्टील का कड़ा शनि ग्रह का धातु माना गया है। इस कड़े को पहनते समय बहुत सावधान रहने की जरूरत है। शनि का कड़ा पहनना सही है, लेकिन यदि शत्रु ग्रह भी शनि के साथ बैठा है तो इसके विपरीत प्रभाव मिलेंगे। जैसे शनि कुंडली में कहीं भी होगा तो वह पराक्रम में माना जाता है, लेकिन पराक्रम में यदि पहले से चंद्र या शनि के शत्रु ग्रह है तो इससे नुकसान होगा।
ग्रहों की स्थिति देख पहने कड़े
जिस तरह से सोने का कड़ा सूर्य, तांबें का कड़ा मंगल का, चांदी का कड़ा चंद्र का और पीतल का कड़ा गुरु के लिए होता है, उसी तरह से इन्हें पहनने से पहले इन ग्रहों की स्थिति का ज्ञान होना भी जरूरी है। धातु के कड़े पहनने से पहले जरूर ज्योतिष परामर्श ले लें।
मिश्रित कड़ा पहनने से नहीं होगा नुकसान
पीतल, तांबे और चांदी का मिश्रित कड़ा पहनना नुकसान नहीं देता। क्योंकि इसमें सभी धातु हैं और समान मात्रा में हैं इसलिए इससे ग्रहों के ऊंच या नीच होने का असर नहीं होता। पीतल से गुरु, तांबे से मंगल,और चांदी से चंद्र बलवान होता है।
नकारात्मक शक्तियों से बचाता है ऐसा कड़ा
यदि आपके ऊपर नकारात्मक शक्तियों का घेरा है तो आपको पीतल और तांबे का मिश्रित कड़ा पहनना चाहिए। ये कड़ा हनुमानजी का प्रतीक होता है। इस कड़े के प्रभाव से भूत-प्रेत और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है।
बीमारियों से रक्षा के लिए पहने कड़ा
यदि आपके घर का सदस्य या आप हमेशा बीमार रहते हैं तो आपको अष्टधातु का कड़ा पहनना शुभ फल देगा। दाहिने हाथ में मंगलवार के दिन ये कड़ा बनवाना चाहिए और शनिवार के दिन इस कड़े को खरीद कर हनुमान मंदिर में बजरंगबली के चरणों पर रखकर दें।
हनुमान चालीसा का पाठ करें। इसके बाद कड़े में हनुमानजी का थोड़ा सिंदूर लगाकर बीमार व्यक्ति को पहना दें।कड़ा हनुमानजी का आशीर्वाद होता है इसलिए इसकी पवित्रता का ध्यान जरूर रखें।