लाइव टीवी

Magh Maas Upay: माघ महीने के इन उपायों से प्रसन्‍न होंगी लक्ष्‍मी जी, भर देंगी घर-भंडार

Updated Jan 17, 2020 | 07:15 IST

Astro Remedies: धार्मिक रूप से इस माह को श्री कृष्‍ण का महीना माना गया है। इस माह में कुछ उपायों को करने से मां लक्ष्‍मी की कृपा प्राप्‍त होती है। 

Loading ...
Magh Maas Upay
मुख्य बातें
  • माघ में प्रतिदिन किसी पवित्र नदी का स्नान करने से अनंत पुण्य की प्राप्ति होती है
  • माघ माह में गरीबों में कम्बल व ऊनी वस्त्रों का दान अनंत पुण्यदायी है
  • गो माता को प्रतिदिन भोजन कराने से सम्पन्नता आएगी

माघ का महीना बहुत ही पवित्र माना जाता है। इस माह में सनातन धर्म के लोग प्रयागराज में एक महीने का कल्पवास करते हैं। इस माह पवित्र नदी में स्नान करने से कई जन्मों के पापों का शमन होता है। माघ मास में तिल के प्रयोग व दान की अनंत महिमा है। 

रोगों से मुक्ति के लिए कुशोदक से पार्थिव का शिवलिंग बनाकर उसका विधिवत रुद्राभिषेक भी करते हैं। तांत्रिक अनुष्ठान के लिए भी यह समय बेहतर है। राजनीति में सफलता के लिए बंगलामुखी अनुष्ठान करवा सकते हैं। आइए जानते हैं माघ के इस पवित्र माह में जीवन को धन्य व सुखी तथा सम्पन्न बनाने के सरल उपाय- 

माघ महीने में सफलता व पुण्य प्राप्ति हेतु करें ये आसान उपाय

  • माघ में प्रतिदिन किसी पवित्र नदी का स्नान करने से अनंत पुण्य की प्राप्ति होती है।
  • इस समय भगवान शिव जी की पूजा का विशेष महत्व है। प्रतिदिन शिवलिंग पर जलाभिषेक करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है।
  • शिवलिंग पर शहद से अभिषेक करने से जमीन या मकान की प्राप्ति होगी।
  • प्रतिदिन अन्न दान करने से कभी धन की कमी नहीं आती है।
  • माघ माह में तिल, गुड़ तथा उड़द का प्रतिदिन दान करने से रोगों का विनाश होता है।
  • माघ माह में गरीबों में कम्बल व ऊनी वस्त्रों का दान अनंत पुण्यदायी है।
  • यदि आप शारीरिक कष्ट से पीड़ित हैं तो इस समय महामृत्युंजय मंत्र का जप बहुत ही प्रभावी है।
  • संतान प्राप्ति के लिए सन्तानगोपाल पूजा का यह समय बहुत ही उपयुक्त है।
  • माघ माह में दुर्गासप्तशती का प्रतिदिन पाठ करें तथा यदि संभव हो तो सतचंडी यज्ञ भी करवाएं। ऐसा करने से भक्ति मिलती है व मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है।
  • गो माता को प्रतिदिन भोजन कराने से सम्पन्नता आएगी।
  • इस समय श्री विष्णुसहस्रनाम के पाठ करने से विष्णु भक्ति की प्राप्ति होती है। 
  • इस माह श्री सूक्त की विधिवत पूजा व हवन करने से धन की प्राप्ति होती है तथा घर में सुख, शांति व आरोग्यता आती है।


इसके साथ ही इस माह गुप्त दान करें। किसी भी दान का प्रदर्शन मत करें। कम्बल इत्यादि कोई भी दान प्रदर्शन का मत हो। घर से निकलें तथा साथ में यथाशक्ति ऊनी वस्त्र या कम्बल लें तथा जरूरतमंदों को दान करते जाएं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल