Chaitra Navratri Special Bhajan Video: इस बार 25 मार्च से नवरात्रि शुरु हो गए हैं, लोग व्रत करते हैं, पूजा करते हैं, कलश स्थापना करते हैं और भजन भी सुनते हैं। घर में सुख-शांति बनाए रखने के लिए आप मां शैलपुत्री के भजन सुन सकते हैं। नवरात्रि के पहले दिन शैलपुत्री माता की ही पूजा की जाती है और उनके लिए व्रत रखा जाता है। इस भजन का नाम 'दुर्गा तेरे चरणों की' है इसे चेतना ने गाया है और चंदन तिलक ने लिखा है। नवरात्रि के दिन सभी लोग पूजा आरती तो करते ही हैं, लेकिन भजन सुनने से भी मन की दुविधाएं दूर हो जाती हैं। आप ये शैलपुत्री भजन वीडियो यहां देख सकते हैं।