Maa Santoshi (Shukarvaar Vrat) Bhajan Video: हिंदू धर्म में वैसे तो हर दिन देवी-देवता को महत्वता दी जाती है। वहीं मान्यता है कि विशेष दिन किसी देव या देवता का पूजन करने से लाभ की प्राप्ति होती है। शुक्रवार के दिन विशेषकर संतोषी माता का पूजन किया जाता है, मान्यता है कि माता का पूजन करने से घर में सुख-समृद्दि का आगमन होता है और माता संतोषी की कृपा बनी रहती है। इस दिन हर कोई अपने अनुसार माता का पूजन करता है, व्रत करके माता को प्रसन्न करता है। यदि व्रत ना कर पाते हों तो माता की कथा का पाठ करके माता संतोषी का भजन कर सकते हैं। इससे सिर्फ लाभ ही नहीं मन की शांति भी मिलती है।