Vaibhav Lakshmi Vrat Vidhi: शुक्रवार का दिन लक्ष्मी जी का माना जाता है और इस दिन उनका व्रत रखने से सारी मुश्किलें भी दूर हो जी हैं। लक्ष्मी जी का व्रत रखने से आपके घर की नकारात्मक ऊर्जा भी दूर होती है और मन में शांति आती है। इस दिन लक्ष्मी जी को कमल या लाल रंग का फूल चढ़ाया जाता है और खीर भी बनाई जाती है। शुक्रवार के दिन लक्ष्मी जी को खीर का भोग लगाना चाहिए और उसे गरीबों में बांटना चाहिए। इस दिन सुबह जल्दी उठकर, स्नान करके सफेद या गुलाबी रंग के वस्त्र धारण करने चाहिए। लक्ष्मी जी के व्रत की पूरी विधि जानने के लिए आप यहां वीडियो देख सकते हैं।