वैष्णो देवी मंदिर प्रमुख हिंदू मंदिरों में से एक है। मां दुर्गा को मानने वाले भक्त दुनियाभर से यहां आते हैं। जम्मू के कटरा नगर में स्थित इस मंदिर की हिंदू ग्रंथों के अनुसार बहुत महत्वता है। त्रिकूटा पहाड़ी पर स्थित माता वैष्णो देवी के भवन के अनेक कथाएं प्रचलित हैं। उनमें से प्रमुख कथा के अनुसार असुर भैरव नाथ देवी वैष्णो को मारने के लिए उनका पीछा करता है और माता अपने बचाव के लिए त्रिकूटा पर जाती हैं। वहां अपनी प्यास बुझाने के लिए बाण से वार करती हैं तो बाणगंगा का उद्गम होता है। गर्भ जून में भैरव से बचने के लिए नौ महीनों तक छुपी रहती हैं। मुख्य मंदिर के स्थान पर मां ने भैरव का सिर धड़ से अलग किया था। मां वैष्णो देवी की पूरी कथा इस वीडियो में देख सकते हैं।