Salasar Dham Mandir: भगवान राम के भक्त हनुमान जी को बालाजी के नाम से भी जाना जाता है। बालाजी का एक मंदिर राजस्थान में काफी प्रसिद्ध हैं। यह सालासार हनुमान धाम जिला चुरु में स्थित है। ऐसा कहा जाता है कि यहां से कोई भी भक्त खाली हाथ नही लौटता सबकी मन्नत पुरी होती है। सालासार मंदिर में साल भर भक्तजनों का भीड़ लगी रहती है। यहां हर साल तीन बड़े मेले लगते हैं। इन मेलों में हजारों भक्तजन दूर-दूर से आते हैं। मंगलवार और शनिवार को विशेष रूप से लोग वहां जाते हैं। सालासर बालाजी धाम की पूरी जानकारी इस वीडियो में देख कर समझ सकते हैं।