लाइव टीवी

खिताबी जीत के बाद लियोनेल मेसी ने अपने 100 साल के सुपरफैन को भेजा खास संदेश

Updated Jul 15, 2021 | 19:51 IST

Lionel Messi send special message to 100 year old fan: अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने कोपा अमेरिका खिताब जीतने के बाद अपने 100 वर्षीय सुपरफैन को खास संदेश भेजा था।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
Lionel Messi sends message to 100 year old fan
मुख्य बातें
  • लियोनेल मेसी ने कोपा अमेरिका की खिताबी जीत के बाद अपने फैन को संदेश भेजा
  • मेसी ने अपने 100 वर्षीय फुटबॉल फैन का दिल जीता
  • अर्जेंटीना ने ब्राजील को फाइनल में हराकर जीता था कोपा अमेरिका खिताब

अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी लियोनल मेसी ने कोपा अमेरिका का खिताब जीतने के बाद अपने 100 वर्षीय प्रशंसक डॉन हेरनान को वीडियो संदेश भेजा है। अर्जेटीना ने फाइनल में ब्राजील को हराकर कोपा अमेरिका का खिताब जीता था। मैसी ने अब वीडियो संदेश के द्वारा 100 वर्षीय वायरल टिकटॉक स्टार जो उनका बहुत बड़ा प्रशंसक हैं, उन्हें बधाई दी है।

हेरनान मेसी के करियर के शुरूआत से ही उनको फॉलो करते आए हैं। उन्होंने मैसी द्वारा किए गए हर एक गोल को अपने हाथ से लिखकर नोटबुक में रिकॉर्ड किया है। इसके साथ ही वह अपने पोते जुलियन मास्ट्रांगेल को याद दिलाते हैं कि अगर वह एक मैच मिस कर दें तो जुलियन यह सुनिश्ििचत करे कि मैसी का किया हुआ एक भी गोल नोटबुक में रिकॉर्ड होने से नहीं रह जाए।

मेसी ने वीडियो संदेश भेज कहा, "हेरनान आपकी कहनी मुझ तक पहुंची। यह मेरे लिए मजेदार है कि आप मेरे गोल रिकॉर्ड करते हैं। इसके लिए मैं आपको गले लगाना चाहता हूं और आप जो कर रहे हैं उसके लिए धन्यवाद देता हूं।"

वीडियो देखने के बाद हेरनान की आंखे भर आई और उन्होंने कहा, "मैं हमेशा आपको फोलो करता हूं और अंत तक करता रहूंगा। मैं आपके पीछे खड़ा हूं।" मेसी को कोपा अमेरिका में गोल्डन बूट और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड मिला था।