लाइव टीवी

नोवाक जोकोविच साल का पहला खिताब जीतने से चूके, सर्बिया ओपन के चैंपियन बने आंद्रे रूबलेव

Updated Apr 25, 2022 | 14:32 IST

Andrey Rublev beat Novak Djokovic: सर्बिया के स्‍टार खिलाड़ी नोवाक जोकोव‍िच 2022 में पहला खिताब जीतने से चूक गए हैं। आंद्रे रूबलेव ने जोकोविच को हराकर सर्बिया ओपन का खिताब अपने नाम किया है।

Loading ...
नोवाक जोकोविच और आंद्रे रूबलेव
मुख्य बातें
  • आंद्रे रूबलेव ने जीता सर्बिया ओपन खिताब
  • फाइनल में नोवाक जोकोविच को मात दी
  • आंद्रे रूबलेव ने इस सत्र में तीसरा खिताब जीता

बेलग्रेड: आंद्रे रूबलेव ने नोवाक जोकोविच को 6-2, 6-7 (4), 6-0 से हराकर सर्बिया ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता जो इस सत्र में उनका तीसरा खिताब है। दूसरी वरीयता प्राप्त रूसी खिलाड़ी ने शीर्ष रैंकिंग के खिलाड़ी जोकोविच को वर्ष 2022 में पहला खिताब जीतने से रोका।

24 वर्षीय रूबलेव ने दूसरा सेट टाईब्रेकर में गंवाने के बाद तीसरे सेट में शानदार खेल दिखाया और जोकोविच को एक भी गेम नहीं जीतने दिया। रूबलेव ने यह मैच दो घंटे 24 मिनट में जीता।

रूबलेव से 10 साल बड़े जोकोविच ने अपने घरेलू शहर में खेले जा रहे टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने के लिये अपने तीनों मैच में पिछड़ने के बाद वापसी की थी, लेकिन रूसी खिलाड़ी ने उन्हें ऐसा मौका नहीं दिया।