लाइव टीवी

CWG 2022: भाला फेंक खिलाड़ी अनु रानी ने जीता ऐतिहासिक ब्रॉन्ज, संदीप कुमार को पैदल चाल में मिला मेडल

Updated Aug 07, 2022 | 18:34 IST

Annu Rani and Sandeep kumar in Commonwealth Games 2022: भाला फेंक एथलीट अनु रानी ने ऐतिहासिक ब्रॉन्ज मेडल जीता है। वहीं, संदीप कुमार को पैदल चाल में कांस्य मिला है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
अनु रानी और संदीप कुमार
मुख्य बातें
  • बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022
  • आज गेम्स का दसवां दिन है
  • भारत को मिले दो और मेडल

बर्मिंघम: अनु रानी ने रविवार को यहां राष्ट्रमंडल खेलों की भाला फेंक स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया, वह यह उपलब्धि हासिल करने वाली देश ही पहली महिला भाला फेंक खिलाड़ी बन गईं। रानी ने अपने तीसरे प्रयास में 60 मीटर दूर भाला फेंककर तीसरा स्थान हासिल किया। 

विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया की केलसे ली बार्बर ने 64.43 मीटर के थ्रो से स्वर्ण पदक जीता जबकि उनकी हमवतन मैकेंजी लिटिल 64.27 मीटर के थ्रो से दूसरे स्थान पर रहीं। रानी से पहले राष्ट्रमंडल खेलों में काशीनाथ नायक और ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा पुरूषों की भाला फेंक स्पर्धा में क्रमश: कांस्य और स्वर्ण पदक जीत चुके हैं। नायक ने 2010 दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों में जबकि चोपड़ा ने 2018 गोल्ड कोस्ट में पदक जीते थे।

संदीप कुमार ने पैदल चाल जीता मेडल

वहीं, भारत के संदीप कुमार ने पुरुषों की 10,000 मीटर पैदल चाल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। संदीप ने 38:49.21 मिनट का समय निकाला जिससे वह स्वर्ण पदक विजेता कनाडा के इवान डनफी (38:36.37) और रजत पदक विजेता आस्ट्रेलिया के डेकलान टिनगे (38:42.33) से पीछे रहे। इस स्पर्धा में एक अन्य भारतीय अमित खत्री सत्र के सर्वश्रेष्ठ समय 43:04.97 से नौंवे स्थान पर रहे।