लाइव टीवी

अर्जेंटीना और बार्सिलोना के पूर्व दिग्गज फुटबॉलर मैस्केरानो ने फुटबॉल को अलविदा कहा

Updated Nov 16, 2020 | 19:23 IST

Javier Mascherano Retires: अर्जेंटीना और बार्सिलोना से फुटबॉल खेल चुके दिग्गज खिलाड़ी जेवियर मैस्केरानो ने फुटबॉल को अलविदा कहने का फैसला ले लिया है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP, File Image
जेवियर मास्केरानो

ब्यूनस आयर्स: अर्जेंटीना और बार्सीलोना के पूर्व दिग्गज फुटबॉलर जेवियर मैस्केरानो ने 17 साल के शानदार करियर के बाद खेल से संन्यास की घोषणा की। इस 36 साल के खिलाड़ी ने घरेलू टीम ‘रिवर प्लेट’ के साथ 2003 में अपना करियर शुरू किया था। उन्होंने रविवार को अपनी मौजूदा सुपरलीगा टीम एस्टुडियंटेस की अर्जेंटिनोस जूनियर्स के खिलाफ लीग मैच में 0-1 की हार के बाद यह घोषणा की।

मैस्केरानो ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘ मैंने अपने पेशे को शत प्रतिशत जीया है, मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया। आज मुझे लगा कि इसे जारी रखने में मुझे परेशानी हो रही है। मैं खुद को अर्जेटीना वापस लाने वाले एस्टुडियंटेस का अनादर नहीं करना चाहता था।’’ मैस्केरानो ने कहा कि उन्होंने संन्यास का फैसला परिणामों कारण नहीं बल्कि प्रेरणा की कमी के कारण लिया है।

उन्होंने दक्षिण अमेरिका और यूरोप के कई क्लबों का प्रतिनिधित्व किया जिसमें बार्सीलोना के साथ उनका करियर सबसे सफल रहा। बार्सीलोना के साथ उन्होंने आठ साल में ला लीगा के पांच और चैम्पियन्स लीग के दो खिताबों के साथ कुल 19 ट्राफियां जीती।

वह 2014 फीफा विश्व कप के फाइनल में पहुंचने वाली अर्जेंटीना की टीम के अहम सदस्य थे। अर्जेंटीना के लिए उन्होंने सबसे ज्यादा 147 मैच खेले है जिसमें चार विश्व कप और पांच कोपा अमेरिका टूर्नामेंट शामिल है। वह 2004 और 2008 में ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली अर्जेंटीना टीम के सदस्य भी थे।