लाइव टीवी

Wimbledon Women's Singles Semi-Final-2: बार्टी पहली बार फाइनल में पहुंची, अब प्लीसकोवा से होगी खिताबी टक्कर

Updated Jul 09, 2021 | 01:28 IST

Wimbledon 2021, Women's Singles Semi-Final: एश्ले बार्टी ने एंजेलिक केरबर को विंबलडन महिला सिंगल्स सेमीफाइनल में हराते हुए पहली बार विंबलडन फाइनल में जगह बना ली है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP
Ashleigh Barty
मुख्य बातें
  • विंडलडन 2021 - महिला सिंगल्स सेमीफाइनल
  • एश्ले बार्टी ने एंजेलिक केरबर को हराकर पहली बार फाइनल में जगह बनाई
  • अब फाइनल में खिताब के लिए बार्टी का मुकाबला केरोलीना प्लीसकोवा से होगा

विश्व की नम्बर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी एश्ले बार्टी ऑल इंग्लैंड क्लब में जारी ग्रास कोर्ट ग्रैंड स्लैम इवेंट विंबलडन के महिला एकल फाइनल में पहुंच गई हैं। बार्टी बीते पांच साल मं विंबलडन के फाइनल में पहुंचने वाली पहली वर्ल्ड नम्बर-1 हैं।

बार्टी ने सेमीफाइनल में 2018 की चैम्पियन एंगलिक केरबर को 6-3, 7-6(3) से हराया। यह मुकाबला एक घंटे 26 मिनट चला। विंबलडन में बार्टी की यह अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन है। इससे पहले वह 2019 में फ्रेंच ओपन के रूप में एकमात्र ग्लैंड स्लैम जीतने में सफल रही हैं।

फाइनल में बार्टी का सामना चेक गणराज्य की केरोलिना प्लीसकोवा से होगा। प्लीसकोवा ने दूसरे सेमीफाइनल में बेलारूस की आर्यना साबालेंका को 5.7, 6-4,6-4 से हराया। यह मुकाबला लगभग दो घंटे चला। फाइनल मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा।