लाइव टीवी

अब बैडमिंटन की दुनिया में रूस और बेलारूस पर गिरी गाज, लिया गया सख्त एक्शन

BWF bans Russia and Belarus
Updated Mar 02, 2022 | 04:41 IST

BWF takes action on Russia and Belarus: अब बैडमिंटन का वैश्विक संचालन करने वाली संस्था बीडब्ल्यूएफ ने भी रूस और बेलारूस पर सख्त एक्शन लिया है। युद्ध को देखते हुए उन पर गाज गिराई गई है।

Loading ...
BWF bans Russia and BelarusBWF bans Russia and Belarus
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
बीडब्ल्यूएफ ने रूस और बेलारूस पर एक्शन लिया (BWF)
मुख्य बातें
  • रूस-यूक्रेन युद्धः बैडमिंटन की दुनिया में भी खलबली
  • बीडब्ल्यूएफ ने भी लिया रूस और बेलारूस पर एक्शन
  • अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में नहीं खेल सकेंगे रूस-बेलारूस के खिलाड़ी

एक तरफ जहां सोमवार को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने सभी प्रतियोगिताओं से रूस और बेलारूस को बाहर करने के लिए आवाज उठाई, वहीं अब धीरे-धीरे तमाम अन्य खेलों की संस्था भी ऐसे कदम उठाने लगी हैं। ताजा खबर बैडमिंटन से जुड़ी है, जहां BWF ने रूस और बेलारूस के खिलाफ सख्त रवैया अपनाते हुए एक्शन लिया है।

बीडब्ल्यूएफ ने यूक्रेन पर आक्रमण के बाद रूस और बेलारूस को अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंटों से निलंबित कर दिया है। बीडब्ल्यूएफ ने रूस और बेलारूस में पहले ही सभी स्वीकृत टूर्नामेंट रद्द कर दिए थे। शासी निकाय ने कहा कि उसने अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) को रूस या बेलारूस में नियोजित खेल आयोजनों को स्थानांतरित करने या रद्द करने के लिए खेल महासंघों से आग्रह करने का पूरा समर्थन किया।

बीडब्ल्यूएफ ने एक बयान में कहा कि विश्व शासी निकाय ने कहा कि वे इन देशों का प्रतिनिधित्व करने वाले एथलीटों और अधिकारियों को किसी भी बीडब्ल्यूएफ-स्वीकृत अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में भाग लेने से निलंबित करके रूस और बेलारूस की सरकारों के खिलाफ अपने उपायों को मजबूत करने पर सहमत हुए हैं।

बीडब्ल्यूएफ का यह कदम रूस और बेलारूस में टूर्नामेंट रद्द करने के एक दिन बाद आया है। इससे पहले, आईओसी ने अंतर्राष्ट्रीय खेल संघों और खेल आयोजनों के आयोजकों से यूक्रेन पर आक्रमण के लिए अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में रूसी और बेलारूसी एथलीटों और अधिकारियों को आमंत्रित करने या उनकी भागीदारी की अनुमति नहीं देने के लिए कहा है।

आईओसी ने यह सिफारिश बीजिंग में चार मार्च से शुरू होने वाले शीतकालीन पैरालंपिक खेलों के शुरू होने से कुछ दिन पहले सोमवार को कार्यकारी बोर्ड (ईबी) की बैठक के बाद की है।