लाइव टीवी

BWF World Tour Finals: यामागुची को मात देकर फाइनल में पहुंचीं वर्ल्ड चैंपियन पीवी सिंधू

Updated Dec 04, 2021 | 18:32 IST

भारत की स्टार बैडमिंटम खिलाड़ी पीवी सिंधू ने तीसरी बार बीडब्लूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स के खिताबी मुकाबले में एंट्री कर ली है। 

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP
सेमीफाइनल में जीत के बाद खुशी का इजहार करतीं पीवी सिंधू
मुख्य बातें
  • पीवी सिंधू ने तीसरी बार की BWF World Tour Finals के फाइनल में एंट्री
  • सिंधू ने जापानी खिलाड़ी अकाने यामागुची को सेमीफाइनल में दी मात
  • साल 2018 में सिंधू जीत चुकी हैं ये खिताब

बाली: जापान की अकाने यामागुची को शनिवार को कठिन मुकाबले में हराकर भारतीय बैडमिंटन स्टार पी वी सिंधू ने बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स के फाइनल में प्रवेश कर लिया। मौजूदा विश्व चैम्पियन और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधू ने यह रोमांचक मुकाबला 21-15, 15-21, 21-19 से जीता।

वह सत्र के इस आखिरी टूर्नामेंट के फाइनल में तीसरी बार पहुंची है। उन्होंने 2018 में यह खिताब जीता था और यह उपलब्धि अपने नाम करने वाली वह अकेली भारतीय हैं। दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी सिंधू का तीसरे नंबर की जापानी खिलाड़ी के खिलाफ रिकॉर्ड 12-8 का था।

टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने के बाद सिंधू फ्रेंच ओपन, इंडोनेशिया मास्टर्स और इंडोनेशिया ओपन के सेमीफाइनल तक पहुंची थीं। वह मार्च में स्विस ओपन के फाइनल हार गई थीं।