लाइव टीवी

कनाडा ने खत्‍म किया 36 साल का सूखा, फुटबॉल विश्‍व कप में बनाई जगह

Updated Mar 28, 2022 | 13:54 IST

Canada qualifies for FIFA World Cup: कनाडा ने जमैका को 4-0 से हराकर 36 साल में पहली बार विश्व कप फुटबॉल में जगह बनायी। कनाडा इससे पहले केवल एक बार 1986 में विश्व कप में खेला था।

Loading ...
कनाडा फुटबॉल
मुख्य बातें
  • कनाडा ने फुटबॉल विश्‍व कप में जगह पक्‍की की
  • कनाडा ने फुटबॉल विश्‍व कप में जगह पक्‍की की
  • कनाडा ने जमैका को 4-0 से हराया

टोरंटो: कनाडा ने साइले लारिन, टाजोन बुकानन और जूनियर होइलेट के गोल की मदद से जमैका को 4-0 से हराकर 36 साल में पहली बार विश्व कप फुटबॉल में जगह बनायी। कनाडा इससे पहले केवल एक बार 1986 में विश्व कप में खेला था।

मिडफील्डर जोनाथन ओसोरियो ने कहा, 'मेरे पास शब्द नहीं हैं। सपना सच हो गया। हम सभी बचपन से इसका सपना देखते थे और कनाडाई होने के कारण यह असंभव था। आज असंभव हुआ। यह अविश्वसनीय अहसास है।'

कनाडा पिछले सप्ताह कोस्टारिका से 1-0 से हारने के कारण विश्व कप में जगह बनाने से चूक गया था। यह उसकी विश्व कप क्वालीफाईंग में छह जीत के बाद पहली हार थी।

जमैका के खिलाफ उसकी टीम ने हालांकि शुरू से दबदबा बनाये रखा और आसान जीत हासिल की। जमैका पहले ही विश्व कप में जगह बनाने की दौड़ से बाहर हो चुका है।