मुंबई: इंग्लिश प्रीमियर लीग के जाने माने फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर सिटी एफसी का मलिकाना हक रखने वाले सिटी फुटबॉल क्लब(सीएफजी) ने इंडियन सुपर लीग की टीम मुंबई एफसी के 65 प्रतिशत शेयर खरीद लिए हैं। यह भारतीय फुटबॉल जगत के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। आईएसएल के आगाज महज पांच साल बाद ईपीएल के एक बड़े क्लब का भारतीय क्लब में बड़ी हिस्सेदारी खरीदना सफलता की ओर एक बड़ा कदम है।
सीएफजी ने मुंबई सिटी क्लब में 65 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है। यह दुनिया का आठवां फुटबॉल क्लब है जिसमें उस समूह ने हिस्सेदारी खरीदी है। बॉलीवुड एक्टर रणवीर कपूर और बिमल पारेख के पास क्लब की 35 प्रतिशत हिस्सेदारी रहेगी। डैमियन विलॉगबॉय सिटी फुटबॉल क्लब के भारत में सीईओ होंगे।
सीएफजी ने मुंबई एफसी में 65 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए कितने पैसे खर्च किए हैं इसके बारे में अभी कोई जानकारी आधिकारिक या अनाधिकारिक रूप से उपलब्ध नहीं है।
सिटी फुटबॉल ग्रुप के अध्यक्ष खलदून अल मुबारक ने कहा, हम मुंबई सिटी एफसी के प्रशंसकों और स्थानीय लोगों के बीच सक्रिय भूमिका अदा करना चाहते हैं और हम इस दिशा में काम कर रहे हैं।'
वहीं मुंबई सिटी क्लब में मलिकाना हक रखने वाले बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर ने कहा, आज मैं मुंबई सिटी एफ के साथ सिटी फुटबॉल क्लब की सहभागिता का ऐलान करके बेहद उत्साहित हूं।'
आईएसएल की चेयरमैन नीता अंबानी ने सिटी ग्रुप का स्वागत करते हुए कहा,भारतीय फुटबॉल को लेकर यह हमारी प्रतिबद्धता और विजन को प्रमाणित करता है।
सीएफजी के पास इंग्लैंड में मैनचेस्टर सिटी क्लब के अलावा अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी एफसी, ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न सिटी क्लब, जापान के योकोहामा एफ मरीनोस, उरुग्वे के एटलेटिको टॉर्क, स्पेन के गिरोना एफसी और चीन के सिचुआन जियूनियू एफसी क्लब में हिस्सेदारी है। मुंबई एफसी इस सूची में जगह बनाने वाला नया नाम है।
(डेवलपिंग स्टोरी)