- त्रियाशा पॉल कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाई गईं
- त्रियाशा पॉल इस समय पृथकवास में हैं
- राष्ट्रीय शिविर इंदिरा गांधी नेशनल स्टेडियम में शुरू होना है
नई दिल्ली: साइक्लिस्ट त्रियाशा पॉल को राष्ट्रीय शिविर के लिए यहां पहुंचने के बाद कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है और वह इस समय पृथकवास में हैं। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने रविवार को यह जानकारी दी। साई ने विज्ञप्ति में कहा, 'साइक्लिस्ट त्रियाशा पॉल कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई हैं जो राष्ट्रीय साइक्लिंग शिविर का हिस्सा हैं। यह शिविर इंदिरा गांधी नेशनल स्टेडियम में शुरू होना है।'
इसके अनुसार, 'त्रियाशा 12 अगस्त को शिविर में पहुंची और उनका आगमन के बाद होने वाला साई का अनिवार्य कोविड-19 परीक्षण कराया गया।' इस महीने के शुरू में 11 एथलीट, चार कोच और 16 सहयोगी स्टाफ शिविर के लिये पहुंचे और अनिवार्य परीक्षण में वे कोविड-19 नेगेटिव मिले। वे इस समय पृथकवास में हैं।
साई ने कहा, 'टीम के सभी सदस्य यहां पहुंचने के बाद अलग रह रहे हैं इसलिये त्रियाशा ने इस दौरान किसी से बातचीत नहीं की है। उन्हें सभी जरूरी उपचार दिया जा रहा है और वह परिसर के अंदर अलग रह रही हैं।'
भारतीय साइक्लिंग महासंघ के चेयरमैन ओंकार सिंह ने कहा, 'राष्ट्रीय शिविर अभी शुरू होना है। भारतीय साइक्लिंग महासंघ कल बैठक में फैसला करेगा।'
त्रियाशा के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, 'वह देर से आयी थीं। उनमें कोई लक्षण नहीं दिखाई दे रहे हैं और वह पृथकवास में हैं।'