लाइव टीवी

WWE सुपरस्‍टार एज ने रिंग में वापसी करने पर दी बड़ी अपडेट

Updated Aug 18, 2019 | 17:09 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

एज ने कहा कि वह रिंग में जल्‍दी वापसी करना चाहते हैं और खुलासा किया कि अभी मैच के लिए तैयार भी हैं। मगर डब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यूई हॉल ऑफ फेम ने स्‍वीकार किया कि कंपनी का मेडिकल स्‍टाफ उन्‍हें इसकी इजाजत नहीं देगा।

Loading ...
edgeedge
एज
मुख्य बातें
  • एज ने कहा कि डब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यूई के डॉक्‍टर्स उन्‍हें फाइट की इजाजत नहीं देंगे
  • एज का करियर गर्दन और पीठ की चोट की समस्‍या के कारण प्रभावित हुआ
  • हाल ही में एज समरस्‍लैम में डब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यूई टीवी पर नजर आए थे

वॉशिंगटन: डब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यूई हॉल ऑफ फेम एज को डब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यूई के लीजेंड में से एक माना जाता है। 2011 में गर्दन और पीठ की चोट की समस्‍या के कारण एज का रिंग में करियर समाप्‍त हुआ। इसके बाद वह कई बार डब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यूई टीवी पर नजर आए। हाल ही में वह समरस्‍लैम में दिखे जहां उन्‍होंने प्री शो के दौरान इलियास पर अपना मशहूर स्‍पीयर जमाया। एज ने रिंग में अपनी वापसी की इच्‍छा जताई है।

एज ने कहा कि वह रिंग में जल्‍दी वापसी करना चाहते हैं और खुलासा किया कि अभी मैच के लिए तैयार भी हैं। मगर डब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यूई हॉल ऑफ फेम ने स्‍वीकार किया कि कंपनी का मेडिकल स्‍टाफ उन्‍हें इसकी इजाजत नहीं देगा। एज ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगता है कि कल ही मैच कर सकता हूं। हो सकता है कि मैं हार जाऊं, लेकिन इसमें कोई मलाल नहीं होगा। मुझे डब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यूई मेडिकल स्‍टाफ ने बताया कि वह मुझे फाइट की इजाजत नहीं देंगे। इसमें कुछ नहीं किया जा सकता है।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'मेरे एक डॉक्‍टर ने कहा कि उन्‍हें लगता है कि करीब पांच साल में मेरी गर्दन थोड़ी स्‍वस्‍थ होगी। मुझे अपनी स्‍टेम सेल पर भी ध्‍यान देना होगा। पिछले 8 सालों में मैंने अनुभव किया है कि कुछ सुधार हुआ है। मैं अभी शारीरीक रूप से ज्‍यादा कुछ कर नहीं सकता। मैं यह कह नहीं सकता कि कब वापसी करूंगा। मगर उम्‍मीद करता हूं कि वापसी जरूर करूंगा।'

एक और सुपरस्‍टार जिसको गर्दन में गंभीर चोट लगी थी, वह हैं डेनियल ब्रायन। कुछ साल पहले संन्‍यास लेने वाले ब्रायन ने 2018 में डब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यूई डॉक्‍टर्स द्वारा पास करने के बाद रिंग में वापसी की। बता दें कि डब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यूई गर्दन और सिर की चोट को लेकर काफी सख्‍त है तो रेसलर्स को इन चोटों के साथ फाइट करने की इजाजत नहीं देती। ऐसे में एज की रिंग में वापसी मुश्किल नजर आती है।

क्रिकेट/खेल की खबरें SPORTS/ CRICKET NEWS IN HINDI पर पढ़ें,  देश भर की अन्य खबरों के ल‍िए बने रह‍िए TIMES NOW HINDI के साथ। देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से।