लाइव टीवी

इंग्लैंड की महिला फुटबॉलर्स के लिए उठाया गया बड़ा कदम, अब मिलेगा इतने हफ्ते का मातृत्व अवकाश

Woman Footballer
Updated Feb 02, 2022 | 14:38 IST

English soccer improves maternity policy: इंग्लैंड फुटबॉल संघ ने अगले सत्र से महिला फुटबॉलर्स को 14 हफ्ते का मातृत्व अवकाश देने का फैसला किया है।

Loading ...
Woman FootballerWoman Footballer
तस्वीर साभार:&nbspGetty Images
सांकेतिक फोटो
मुख्य बातें
  • इंग्लैंड फुटबॉल संघ ने बड़ा कदम उठाया है
  • अब 14 सप्ताह का मातृत्व अवकाश मिलेगा
  • अगले सत्र से यह नीति लागू होने जा रही है

लंदन: इंग्लैंड की महिला फुटबॉल खिलाड़ियों के लिये मातृत्व अवकाश नीति में बदलाव किया गया है और अगले सत्र से उन्हें नियमित वेतन और अतिरिक्त भत्तों के साथ 14 सप्ताह का अवकाश मिलेगा।

इन खिलाड़ियों को मिलेंगी सुविधायें

इंग्लैंड फुटबॉल संघ ने बताया कि महिला सुपर लीग और महिला चैंपियनशिप खेलने वाली खिलाड़ियों को यह सुविधायें मिलेंगी। इससे पहले यह क्लब पर निर्भर करता था कि वह कितनी छुट्टी देना चाहता है और उसके लिये भी यह अनिवार्य था कि खिलाड़ी क्लब के साथ कम से कम 26 सप्ताह खेल चुकी हो।

यह भी पढ़ें: मेसी को पीछे छोड़ लेवांडोवस्की बने बेस्ट फुटबॉलर, एलेक्सिया पुतालेस ने भी मारी बाजी

'यह सही दिशा में एक और कदम है'

नयी नीति के तहत ऐसी कोई बाध्यता नहीं है। चेलसी की मैनेजर एम्मा हायेस ने कहा, 'यह सही दिशा में एक और कदम है। यह सिर्फ इंग्लैंड की नहीं बल्कि पूरी दुनिया में लागू होना चाहिये।' करार के तहत चोट और बीमारी की दशा में कवरेज भी अधिक होगा।