लाइव टीवी

FIFA Rankings: कोरोना महामारी ब्रेक के बाद पहली बार जारी हुई ताजा फीफा रैंकिंग

Updated Sep 17, 2020 | 18:18 IST

Belgium Football team on top of FIFA Rankings: वैश्विक फुटबॉल संस्था फीफा की ताजा टीम रैंकिंग जारी हो गई है। बेल्जियम फुटबॉल टीम इस रैंकिंग में शीर्ष पर है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP, File Image
फीफा टीम रैंकिंग में इनको मिला पहला स्थान

ज्यूरिख, 17 सितंबर: कोरोना वायरस के कारण बंद फुटबॉल गतिविधियां सितंबर में बहाल हुई और महामारी के बाद गुरूवार को जारी पहली फीफा पुरूष विश्व रैंकिंग में पांच महीने बाद भी बेल्जियम शीर्ष पर कायम है। शीर्ष चार स्थान में कोई बदलाव नहीं हुआ है जिसमें बेल्जियम के बाद 2018 विश्व कप विजेता फ्रांस, ब्राजील और इंग्लैंड शामिल हैं।

मौजूदा यूरोपीय और यूएफा नेशन्स लीग चैम्पियन पुर्तगाल दो पायदान के फायदे से पांचवें स्थान पर पहुंच गया। फीफा दिसंबर के शुरू में 2022 विश्व कप के लिये यूरोपीय क्वालीफाइंग ग्रुप तय करेगा और नवंबर के अंतरराष्ट्रीय ब्रेक के बाद रैंकिंग से इसकी वरीयता तय होगी।

शीर्ष 10 रैंकिंग की यूरोपीय टीमों को ग्रुप में शीर्ष वरीयता मिलेगी जिसमें केवल विजेता ही कतर में होने वाले फाइनल्स टूर्नामेंट के लिये सीधे क्वालीफाई करेगी। तीन और टीमें मार्च 2022 में होने वाले प्ले आफ के जरिये क्वालीफाई करेंगी। विश्व कप मेजबान कतर की रैंकिंग 55 है।