- चौथे दौर में पहुंचे डिफेंडिंग चैंपियन राफेल नडाल और नोवाक जोकोविच
- नडाल ने तीसरे दौर में बोटिकवान डि जांडचुल्प को सीधे सेटों में हराया
- जोकोविच ने स्लोवेनिया के एलजाज बेडेने पर दर्ज की जीत
पेरिस: गत चैम्पियन नोवाक जोकोविच और पांचवीं रैंकिंग के खिलाड़ी राफेल नडाल ने शुक्रवार को फ्रेंच ओपन टेनिस ग्रैंडस्लैम के चौथे दौर में प्रवेश किया। शीर्ष रैंकिंग पर काबिज जोकोविच ने स्लोवेनिया के एलजाज बेडेने पर एक घंटे 44 मिनट चले मुकाबले में 6-3, 6-3, 6-2 से जीत दर्ज की। अब 20 बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन जोकोविच का सामना डिएगो श्वार्टजमैन से होगा।
नडाल ने तीसरे दौर में बोटिकवान डि जांडचुल्प को 6-3, 6-2, 6-4 से हराया। स्पेन के इस 13 बार के चैम्पियन का सामना अब क्वार्टरफाइनल में जगह बनाने के लिये नौंवे वरीय फेलिक्स ऑगर एलिसिमे से होगा।
कनाडा के एलिसिमे ने फिलिप क्राजिनोविच को 7-6, 7-6, 7-5 से हराकर चौथे दौर में प्रवेश किया। रोमानिया की इरिना कैमेलिया बेगू पर गुरूवार को 30वीं वरीय एकेटरीना एलेक्सांद्रोवा के खिलाफ दूसरे दौर के मैच में मिली जीत के दौरान खेल भावना के खिलाफ बर्ताव करने के लिये शुक्रवार को जुर्माना लगाया गया।