लाइव टीवी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने भावुक हुईं हिमा दास, इस मुद्दे को उठाया

Updated Apr 03, 2020 | 19:46 IST

PM Narendra Modi video conference with athletes: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय खिलाड़ियों के साथ चर्चा की और इस दौरान हिमा दास भावुक हो गईं और जरूरी मुद्दा उठाया।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspPTI
Hima Das
मुख्य बातें
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 40 भारतीय खिलाड़ियों से की बातचीत
  • एथलीट हिमा दास भी शामिल रहीं, भावुक होकर पीएम को बताया अपना दर्द
  • कोरोना वायरस से जंग की कड़ी में पीएम मोदी ने कई मुद्दों पर की चर्चा

नई दिल्ली: भारत की स्टार धाविका हिमा दास ने शुक्रवार को पुलिसकर्मियों और डाक्टरों पर हुए हमलों की घटनाओं पर दुख व्यक्त किया जो कोविड-19 महामारी से निपटने के लिये देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी पर थे। असम पुलिस में डीएसपी हिमा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 40 से ज्यादा खिलाड़ियों की वीडियो कॉल में उन्होंने इस घटना पर दुख व्यक्त किया।

उन्होंने एक वीडियो साझा की और उसमें कहा, ‘‘उन्होंने हमें कोरोना वायरस के खिलाफ सरकार द्वारा उठाये गये कदमों के बारे में बताया, विशेषकर स्वास्थ्य विभाग के। हमने भी उन्हें बताया कि कि लॉकडाउन के दौरान हम क्या कर रहे थे, हम किस तरह से इसका पालन करके अपने कमरों में रह रहे हैं।’’

हिमा ने इंदौर और गाजियाबाद में हुई घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘मैंने एक और चीज उनसे कही कि मुझे दुख होता है कि लोगों ने पुलिसकर्मियों और डाक्टरों पर पत्थर फेंककर हमला किया। ये लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे थे।’’