लाइव टीवी

कोरोना से जंग के लिए हिमा दास ने दान की अपनी एक महीने की तनख्वाह 

Updated Mar 27, 2020 | 17:10 IST

भारत की स्टार फर्राटा धावक और ढींग एक्सप्रेस के नाम से प्रसिद्ध हिमा दास ने अपनी एक महीने की तनख्वाह कोरोना के खिलाफ जंग के लिए दान करने का फैसला किया है।

Loading ...
hima das

नई दिल्ली: भारत की स्टार फर्राटा धाविका हिमा दास ने कोविड 19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में असम सरकार की मदद के लिये अपनी एक महीने की तनख्वाह देने का फैसला किया है। एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता और 400 मीटर में अंडर 20 विश्व चैम्पियन हिमा गुवाहाटी में इंडियन आइल में मानव संसाधन अधिकारी हैं।

उन्होंने ट्वीट किया, 'यह समय एक साथ खड़े होने और एक दूसरे की मदद का है। मैं कोरोना वायरस के खिलाफ इस लड़ाई में असम आरोग्य निधि खाते में एक महीने का वेतन दे रही हूं।'

इससे पहले बैडमिंटन स्टार पी वी सिंधू, पहलवान बजरंग पूनिया, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी दान दे चुके हैं। असम में भी तक एक भी पॉजीटिव मामला नहीं आया है लेकिन देशव्यापी लॉकडाउन का वहां भी सख्ती से पालन हो रहा है।