लाइव टीवी

कोविड-19 की वजह से हांगकांग और मकाऊ बैडमिंटन टूर्नामेंट हुए रद्द

Updated Sep 01, 2022 | 17:05 IST

Hong Kong and Macau Badminton tournaments cancelled due to Covid-19: हांगकांग और मकाउ में आयोजित होने वाले बैडमिंटन टूर्नामेंट को रद्द कर दिया गया है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP
Hong Kong and Macau Open cancelled due to covid-19
मुख्य बातें
  • हांगकांग और मकाउ बैडमिंटन टूर्नामेंट रद्द
  • कोविड-19 के कारण रद्द हुए टूर्नामेंट
  • विश्व बैडमिंटन संघ ने जारी की जानकारी

विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने हांगकांग ओपन सुपर 500 और मकाउ ओपन सुपर 300 बैडमिंटन प्रतियोगिताओं को इन देशों में कोविड-19 से जुड़े प्रतिबंधों को देखते हुए गुरुवार को रद्द कर दिया।

मकाउ ओपन जहां एक से छह नवंबर के बीच खेला जाना था वहीं हांगकांग ओपन का आयोजन आठ से 13 नवंबर के बीच होना था। विश्व बैडमिंटन महासंघ ने कहा कि इन दोनों देशों के बैडमिंटन संघों को बता दिया गया है कि वर्तमान परिस्थितियों में इन टूर्नामेंट का आयोजन किया जाना संभव नहीं है।

इस सप्ताह जापान ओपन के बाद विश्व टूर के मैच अक्टूबर में यूरोप में खेले जाएंगे। ये मैच डेनमार्क, फ्रांस और जर्मनी में होंगे। इन टूर्नामेंट्स को निर्धारित समय पर आयोजित कराया जाएगा।