लाइव टीवी

Tokyo Olympics: कोरोना संक्रमण के कारण अगर हॉकी फाइनल हुआ रद्द तो? FIH ने निकाला ये हल

tokyo olympics
Updated Jul 16, 2021 | 16:49 IST

Tokyo Olympics: एफआईएच के मुख्य कार्यकारी अधिकारी थियरे वील ने टोक्‍यो ओलंपिक को आम खेलों से अलग बताते हुए कहा कि टीम में कोरोना के मामले आने पर भी वह खेल सकती है।

Loading ...
tokyo olympicstokyo olympics
तस्वीर साभार:&nbspAP
टोक्‍यो ओलंपिक्‍स
मुख्य बातें
  • कोविड संक्रमण के कारण ओलंपिक हॉकी फाइनल रद्द होने पर दोनों टीमों को मिलेगा गोल्‍ड
  • एफआईएच के थियरे वील ने उम्‍मीद जताई कि ऐसी नौबत नहीं आएगी कि टीमों को नाम वापस लेना पड़े
  • एफआईएच ने एसएसआर नियम बनाए, जिसके तहत मैच नहीं होने पर टीमों को अंक मिलेंगे

टोक्‍यो: ओलंपिक में हॉकी स्पर्धा के आयोजन में कई 'अगर मगर' से परेशान अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना संक्रमण मामलों के कारण अगर टोक्‍यो ओलंपिक में हॉकी फाइनल रद्द होता है तो दोनों टीमों को गोल्‍ड मेडल दिया जायेगा। एफआईएच के मुख्य कार्यकारी अधिकारी थियरे वील ने कहा कि कोरोना मामलों के कारण हॉकी स्पर्धा से नाम वापिस लेने का अधिकार टीमों को होगा।

टोक्‍यो ओलंपिक को आम खेलों से अलग बताते हुए उन्होंने कहा कि टीम में कोरोना के मामले आने पर भी वह खेल सकती है। उन्होंने कहा कि नियमों को लेकर काफी 'अगर मगर' है जिस पर स्पष्टीकरण की जरूरत है। उन्होंने उम्मीद जताई कि ऐसी नौबत ही नहीं आयेगी जब किसी टीम को कोरोना के कारण नाम वापिस लेना पड़ेगा।

उन्होंने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'ये खेल आम खेलों से अलग है। ये ओलंपिक इतिहास में दर्ज हो जायेंगे। यह पहले जैसे ओलंपिक नहीं है। सभी खिलाड़ियों और संबंधित लोगों को पता है कि उनका और लोगों का स्वास्थ्य दाव पर है।'

कोरोना के कारण हॉकी टीम के नाम वापिस लेने संबंधी नियम के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, 'कोई आंकड़ा तय नहीं है। यह टीम पर निर्भर करता है। छह, सात मामले आने पर भी टीम खेल सकती है। पूरी टीम प्रभावित होने पर ही नाम वापिस लेने की नौबत आयेगी।'

एफआईएच ने बनाए ऐसे नियम

एफआईएच द्वारा बनाये गए खेल विशेष नियमों (एसएसआर) के तहत अगर कोई टीम पूल मैच नहीं खेल पाती है तो दूसरी टीम को 5-0 से विजयी माना जायेगा। दोनों टीमें नहीं खेल पाती हैं तो इसे गोलरहित ड्रॉ माना जाएगा। टीमें बाकी पूल मैच खेल सकती हैं। उन्होंने कहा, 'फाइनल में दोनों टीमों के नाम वापिस लेने पर दोनों को गोल्‍ड मेडल दिया जायेगा। यह एसएसआर में साफ लिखा गया है।'

एसएसआर के अनुसार अगर कोई टीम ब्रॉन्‍ज मेडल का मुकाबला नहीं खेल पाती है तो उसकी जगह किसी और टीम को मौका नहीं मिलेगा बल्कि उसकी विरोधी टीम को ब्रॉन्‍ज मेडल दे दिया जायेगा। दोनों टीमों के नहीं खेल पाने पर दोनों टीमों को ब्रॉन्‍ज मिलेगा। वील ने कहा कि खेल शुरू होने पर कई चीजें साफ होंगी। उन्होंने कहा, 'कई अनुत्तरित प्रश्न हैं। मसलन हारने वाली टीम या खिलाड़ी प्रतिस्पर्धा के तुरंत बाद रवाना हो जाते हैं लेकिन टोक्‍यो में पता नहीं क्या होगा।'

आम तौर पर ओलंपिक में हॉकी टीम में 16 खिलाड़ी होते हैं लेकिन इस बार कोरोना काल की वजह से हर टीम को दो अतिरिक्त खिलाड़ी और एक रिजर्व गोलकीपर रखने की अनुमति दी गई है। टोक्‍यो ओलंपिक में हॉकी स्पर्धा 24 जुलाई से शुरू होगी।