लाइव टीवी

यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों की मदद करने में जुटा है ये भारतीय मुक्केबाज

Updated Mar 02, 2022 | 22:37 IST

Neeraj Goyat helping Indian students in Ukraine: भारतीय मुक्केबाज नीरज गोयत यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ा रहे हैं।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
विताली क्लिचको के साथ नीरज गोयत (फाइल)
मुख्य बातें
  • रूस-यूक्रेन युद्धः भारतीय छात्रों की मदद के लिए आगे आए भारतीय मुक्केबाज नीरज गोयत
  • अपने संपर्कों के जरिए भारतीय छात्रों की मदद करने का प्रयास कर रहे हैं नीरज
  • 32 छात्रों को सुरक्षित रूप से पोलैंड पहुंचाया

रूस के हमले के बाद यू्क्रेन से बाहर निकलने की कोशिश में जुटे भारतीय छात्रों की परेशानी को देखते हुए भारतीय पेशेवर मुक्केबाज नीरज गोयत अपने संपर्कों का इस्तेमाल कर संकट में फंसे लोगों की मदद करने में जुटे हैं।

गोयत ने दावा किया कि यूक्रेन के पेशेवर मुक्केबाजी सर्किट में उनके कई करीबी मित्र हैं और उनका कहना है कि वे लवीव में फंसे छात्रों की मदद कर रहे हैं।  गोयत ने अपने प्रयासों के बारे में पीटीआई से कहा, ‘‘आज शाम को एक ‘ट्रांसपोर्ट सर्विस’ के जरिये 32 छात्रों को सुरक्षित तरीके से पोलैंड ले जाया गया जिसका इंतजाम मैंने एक स्थानीय मुक्केबाजी संपर्क ओस्टाप (एक मुक्केबाजी अधिकारी) के बात करके किया। 14 और छात्र लवीव से पोलैंड की सीमारेखा के रास्ते में हैं।’’

गोयत ने कहा कि उन्होंने एक वाट्सएप ग्रुप बनाया है जिसमें उनके दो-तीन करीबी संपर्क हैं और इनके जरिये सोशल मीडिया पर वे छात्रों की सहायता करने में जुटे हैं।