लाइव टीवी

Tokyo Olympics Sports Village: जानिए भारतीय खिलाड़ियों को ओलंपिक खेल गांव में क्या खाने को परोसा जा रहा है

Updated Jul 19, 2021 | 21:52 IST

Tokyo Olympics 2020 Khel Gaon, Sports Village: जापान की राजधानी टोक्यो में आयोजित होने वाले खेल गांव में भारतीय खिलाड़ियों के खाने-पाने का अच्छा से ध्यान रखा जा रहा है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP
Tokyo Olympics sports village
मुख्य बातें
  • जापान की राजधानी टोक्यो में शुरू होने वाले हैं ओलंपिक गेम्स 2020
  • खिलाड़ियों के लिए टोक्यो में बनाया गया है भव्य खेल गांव
  • भारतीय खिलाड़ियों का खेल गांव में अच्छा से रखा जा रहा है ध्यान, खाने-पीने को देसी व्यंजन भी

टोक्यो ओलंपिक के खेलगांव में डाइनिंग हॉल में दुनिया भर के व्यंजन परोसे जा रहे हैं जिनमें भारतीय दाल और परांठे भी शामिल है हालांकि भारतीय दल ने उसे लेकर मिली जुली प्रतिक्रया दी है। वही खिलाड़ियों की गर्म पानी की मांग के मद्देनजर भारतीय दूतावास से 100 से अधिक इलेक्ट्रॉनिक केतली मांगी गई है। खेलगांव में कमरों में केतलियां नहीं रखी गई है। इसके साथ ही कोरोना महामारी के कारण व्यक्तिगत संपर्क न्यूनतम रखने की कवायद में कमरों की सफाई तीन दिन में एक बार होगी।

भारत के अधिकांश खिलाड़ी रविवार को यहां पहुंच गए और खेलगांव में दो दिन बिता चुके है। भारतीय दल के उप प्रमुख प्रेम वर्मा ने सोमवार को बताया ,‘‘ केतलियों की खिलाड़ियों को जरूरत है। उन्हें सुबह गर्म पानी पीना होता है। हमने भारतीय दूतावास से इसका बंदोबस्त करने का अनुरोध किया है।’’

एक टीम अधिकारी ने बताया कि कमरे अच्छे हैं लेकिन रविवार से उनकी सफाई नहीं हुई है। इस पर वर्मा ने कहा ,‘‘संपर्क न्यूनतम रखने के लिये स्थानीय आयोजन समिति हर तीन दिन में सफाई करायेगी। किसी को रोज सफाई की जरूरत है तो कह सकते हैं । तौलिये रोज बदले जा सकते हैं।’’

टेबल टेनिस खिलाड़ी जी साथियान ने बताया कि उन्हें खाने और अभ्यास की सुविधा से कोई दिक्कत नहीं है । वहीं एक अधिकारी ने कहा कि देसी खाना बेहतर हो सकता है। साथियान ने कहा, ‘‘मैंने कल दाल और परांठा खाया जो अच्छा था।’’

वहीं अधिकारी ने कहा, ‘‘मैं भारतीयों से कांटिनेंटल या जापानी खाना चखने के लिये कहूंगा । भारतीय खाना औसत है और कई बार कच्चा भी होता है।’’ वर्मा ने हालांकि कहा,‘‘ दूसरे देश में आने पर वहां की संस्कृति को अपनाना चाहिये जिसमें खान पान भी शामिल है। यहां अच्छा भारतीय खाना परोसा जा रहा है। अब जो अपने देश में मिलता है, उससे तुलना नहीं की जानी चाहिये।’’ अधिकांश खिलाड़ियों को रोज जांच किट दी जा रही है ताकि अभ्यास पर जाने से पहले वे आईओए अधिकारियों को कोरोना जांच के लिये नमूने दे सकें।