लाइव टीवी

फलक पर छाईं भारत की रानी रामपाल, ये अवॉर्ड जीतने वाली बनीं दुनिया की पहली हॉकी खिलाड़ी

Updated Jan 31, 2020 | 08:38 IST

Rani Rampal wins World Games Athlete of the Year award: भारत की महिला हॉकी खिलाड़ी रानी रामपाल ने फलक पर छा गई हैं। वह एक बड़ा अवॉर्ड अपने नाम करने में कामयाब रही हैं।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspPTI
रानी रामपाल (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल ने ‘वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड जीत लिया है। वह यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड जीतने वाली विश्व की पहली हॉकी खिलाड़ी हैं। यह अवॉर्ड शानदार प्रदर्शन, सामाजिक सरोकार और अच्छे व्यवहार के लिए दिया जाता है। ‘द वर्ल्ड गेम्स’ ने विश्व भर के खेल प्रेमियों द्वारा 20 दिन के मतदान के बाद इसकी घोषणा की। उसने बयान में कहा, 'भारतीय हॉकी की सुपरस्टार रानी ‘वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर 2019’ हैं।'

बयान में कहा गया, 'रानी 199,477 मतों की प्रभावशाली संख्या के साथ वर्ष की खिलाड़ी बनने की दौड़ में स्पष्ट विजेता के रूप में उभरी। इसमें जनवरी में 20 दिनों में विश्व भर के खेल प्रेमियों ने अपने पसंदीदा खिलाड़ी के लिये मतदान किया। इस दौरान कुल 705,610 मत पड़े।' रानी के अलावा कराटे स्टार स्टैनीसलाव होरूना (यूक्रेन), कनाडाई पावरलिफ्टर चैम्पियन राहेया स्टिन और स्लोवानिया की स्पोर्ट क्लाइम्बिंग स्टार जांजा गार्नब्रेट को काफी मत मिले लेकिन रानी ने इन सबको पीछे छोड़ दिया। 

15 साल की उम्र से भारत के लिए खेल रहीं रानी ने अब तक कुल 240 मैच खेले हैं। रानी की कप्तानी में भारतीय टीम टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। रानी ने अवार्ड जीतने पर कहा, 'मेरे लिए यह गर्व और सम्मान की बात है। यह अवार्ड मेरी टीम और मेरे देश को जाता है। जब आपका देश आपकी मेहनत की कद्र करता है तो यह अच्छा लगता है और जब अंतर्राष्ट्रीय खेल जगत उसे सम्मान देता है तो और भी अच्छा लगता है। जिन्होंने मुझे वोट किया उनका शुक्रिया।'

उन्होंने आगे कहा, ' 2019 हमारी टीम के लिए शानदार साल रहा क्योंकि हमने टोक्यो ओलंपिक 2020 के लिए क्वालीफाई किया। एक टीम के लिए हम 2020 को और बेहतर बनाना चाहते हैं।' बता दें किइस पुरस्कार के लिए विभिन्न खेलों के 25 खिलाड़ियों को नामित किया गया था। अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने रानी के नाम की सिफारिश की थी। हाल में पदमश्री पुरस्कार के लिए चुनी गईं रानी ने कहा, 'एफआईएच का मुझे इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिये नामित करने के लिये विशेष आभार। वर्ल्ड गेम्स फेडरेशन का इस सम्मान के लिए आभार।'