लाइव टीवी

बार्सिलोना के दिग्गज क्रोएशियाई खिलाड़ी इवान रैकिटिच अब दूसरे क्लब से जुड़े

Updated Sep 02, 2020 | 03:10 IST

Ivan Rakitic joins Sevilla: बार्सिलोना के दिग्गज क्रोएशियाई खिलाड़ी इवान रैकिटिच ने स्पेनिश फुटबॉल क्लब सेविला का हाथ थाम लिया है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP, File Image
इवान रैकिटिच

सेविला: दिग्गज स्पेनिश फुटबॉल क्लब बार्सिलोना इन दिनों कई समस्याओं से जूझ रहा है। चैंपियंस लीग में मिली करारी हार, टीम का खराब फॉर्म, स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी का टीम से अलग होने का ऐलान और ऐसे ही कई अन्य विवाद भी जारी हैं। इसी बीच एक और बड़ा खिलाड़ी उनकी टीम से जा चुका है। स्पेन की फुटबॉल क्लब सेविला ने क्रोएशिया के इवान रैकिटिच के टीम से एक बार फिर से जुड़ने की मंगलवार को घोषणा की।

क्लब ने कहा कि बार्सिलोना (फुटबॉल क्लब) से टीम में शामिल होने वाले रैकिटिच का करार 2024 तक है। रैकिटिक इससे पहले भी तीन साल तक सेविला की टीम में थे लेकिन वह 2014 में बार्सिलोना चले गये थे।

उन्होंने सेविला के लिए 149 मैचों में 32 गोल किये और 41 गोल करने में दूसरे खिलाड़ियों की मदद की है। उन्होंने क्रोएशिया को 2018 विश्व कप के फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। राष्ट्रीय टीम के लिए उन्होंने 100 से ज्यादा मैच खेले हैं।