लाइव टीवी

लुईस हैमिल्‍टन ने महान माइकल शूमाकर का रिकॉर्ड तोड़ा, पुर्तगाल ग्रां पी जीती

Updated Oct 26, 2020 | 08:42 IST

Lewis Hamilton: लुईस हैमिल्टन ने पुर्तगाल ग्रां पी जीतकर इतिहास रच दिया। उन्‍होंने सबसे तेज लैप निकालकर अतिरिक्त अंक भी बनाया और अब चैंपियनशिप तालिका में बोट्टास पर उनकी बढत 77 अंक की हो गई है।

Loading ...
लुईस हैमिल्‍टन
मुख्य बातें
  • लुईस हैमिल्‍टन ने पुर्तगाल ग्रां पी जीतकर इतिहास रचा
  • लुईस हैमिल्‍टन ने करियर की 92वीं जीत हासिल करके शूमाकर को पीछे छोड़ा
  • लुईस हैमिल्‍टन ने पांच एफ वन खिताब जीते, जबकि शूमाकर ने सात जीते हैं

पोर्तिमाओ: ब्रिटिश ड्राइवर लुईस हैमिल्टन ने पुर्तगाल ग्रां प्री जीतकर रविवार को फॉर्मूला वन का नया इतिहास रच दिया। यह उनके करियर की 92वीं जीत थी और वह जर्मनी के महान ड्राइवर माइकल शूमाकर से आगे निकल गए हैं।

हैमिल्टन मर्सीडीज के अपने साथी ड्राइवर वालटेरी बोट्टास से 25 . 6 सेकंड आगे रहे। रेडबुल के मैक्स वेरस्टाप्पेन तीसरे स्थान पर रहे। हैमिल्टन ने सबसे तेज लैप निकालकर अतिरिक्त अंक भी बनाया और अब चैंपियनशिप तालिका में बोट्टास पर उनकी बढत 77 अंक की हो गई है।

हैमिल्टन ने पहली एफवन रेस 2007 में जीती थी और पहला खिताब 2008 में अपने नाम किया। वह 2013 में मर्सीडीज से जुड़े और वहीं से उनका करियर परवान चढ़ा। वह पांच एफवन खिताब जीत चुके हैं जबकि शूमाकर के नाम सात खिताब हैं।